हमीरपुर संवाददाता : ब्रजेश ओझा
हमीरपुर : आज जनपद के प्रभारी मंत्री, राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश मनोहर लाल ने स्वच्छता के लिए श्रमदान के महाभियान कार्यक्रम के तहत मुख्यालय स्थित चौरा देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लिया, इस मौके पर मंत्री मन्नू कोरी सहित राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ,जनपद के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग डॉ शन्मुगा सुंदरम एमके ,जिलाधिकारी राहुल पांडे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषादअपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव।
Read more : न्यायाधीशों,अधिवक्ता और न्यायलय कर्मियो ने साफ- सफाई का चलाया अभियान
मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला सहित भारी संख्या में जनपद वासियों ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत चौरा देवी प्रांगण में झाड़ू लगाकर ,पॉलिथीन कूड़ा आदि एकत्र कर श्रमदान किया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी..
इस मौके पर मंत्री मन्नू कोरी ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों व अन्य लोगों को स्वच्छता अपनाने की शपथ दिलाई..इस मौके पर मंत्री मन्नू कोरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आवाहन पर आज यह कार्यक्रम पूरे देश में संचालित हो रहा है..इस प्रकार के कार्यक्रमों में लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, उन्होंने कहा कि जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है स्वच्छता अपनाने से शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने चंद्रायन-3 की सफलता पर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी।
Read more : Pakistan से आए 107 जायरीनों का हरिद्वार में हुआ आध्यात्मिक स्वागत
पालिका सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे
राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने कहा कि यह स्वच्छता अभियान महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार करने की दिशा में उठाया गया एक अत्यंत सराहनीय कदम है,कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया, इस मौके पर एसडीएम सदर,सीओ सदर ,बीएसए , ईओ नगर पालिका सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।