Chitrakoot: चित्रकूट जिले (Chitrakoot district) के थाना भरतपुर क्षेत्र के घोड़ा पहाड़ में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक पत्थर की खदान का मलबा अचानक धंस गया, जिससे एक जेसीबी चालक (JCB driver) के दब कर मौत होने की खबर सामने आई है. यह घटना उस समय हुई जब चालक राकेश कुमार, जो कि जनपद बांदा के थाना अतर्रा का निवासी है, सुबह लगभग छह बजे डंपर में जेसीबी से पत्थर भर रहा था. मलबा धंसने की वजह से वह जेसीबी केबिन में ही फंस गया. हालांकि, चालक को अभी तक बचाया नहीं जा सका है और खोजबीन जारी है.
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे
बताते चले कि घटनास्थल पर जिलाधिकारी (District Magistrate) शिवशरणप्पा जीएन और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह भी पहुंचे हैं. राहत कार्यों के लिए जेसीबी और पोकलैंड मशीनों का उपयोग किया जा रहा है, साथ ही एंबुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है. खदान में और भी लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे राहत कार्य और भी महत्वपूर्ण हो गया है.
आसपास के क्षेत्र सील किए गए
आपको बता दे कि खदान भाजपा कार्यसमिति सदस्य (BJP working committee member) आनंद त्रिपाठी उर्फ बब्बू की बताई जा रही है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया है और राहत कार्य को प्राथमिकता के साथ जारी रखा गया है. खदान की गहराई और पत्थर की स्थिति को देखते हुए यह स्थिति और भी गंभीर हो गई है.
Read More: Coaching Centre के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से 3 UPSC छात्रों की मौत, सरकार पर उठे सवाल..
राहत और बचाव कार्य जारी
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि खदान में ठेकेदार अवधेश त्रिपाठी द्वारा खनन कार्य कराया जा रहा था. अचानक मलबा धंसने के कारण जेसीबी चालक राकेश कुमार की दब के मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव कार्यों के लिए पूरी कोशिश की जा रही है, और फिलहाल किसी भी अधिकारी ने इस पर विस्तृत बयान देने से मना किया है.
स्थानीय प्रशासन और राहत दल पूरी तरह से सक्रिय
इस हादसे के कारणों और नुकसान की पूरी जानकारी तब मिल सकेगी जब राहत कार्य पूरा हो जाएगा और स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल, स्थानीय प्रशासन और राहत दल पूरी तरह से सक्रिय हैं और पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
Read More: मॉनसून सत्र के लिए सपा की बड़ी तैयारी! Akhilesh Yadav कर सकते है नेता प्रतिपक्ष की घोषणा