Windows Crashed: माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस बंद पड़ गई है।माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) विंडोज लैपटॉप से लेकर, माइक्रोसॉफ्ट 360 से लेकर एयरलाइंस पर भी इसका असर हुआ है।माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सर्वर ठप होने से दुनिया भर के विंडोज लैपटॉप काम नहीं कर रहे।रिपोर्ट के मुताबिक Windows सिस्टम में ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) का एरर दिख रहा है जिसकी वजह से सिस्टम को अचानक से बंद करना पड़ रहा है या फिर री-स्टार्ट करना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बग की वजह से अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देश प्रभावित हुए हैं और इसके कारण कई बड़े बैंकों के काम भी ठप पड़ गए हैं। कहा जा रहा है कि यह बग माइक्रोसॉफ्ट के हालिया CrowdStrike अपडेट के बाद आया है।
Read more : CM योगी का सख्त फरमान,कांवड़ मार्ग पर आने वाली सभी दुकानों के बाहर नाम लगाना होगा अनिवार्य
Microsoft के ये सर्विसेस हुईं ठप
वहीं इस बारें में माइक्रोसॉफ्ट ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इससे सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स प्रभावित हुए हैं।अभी तक यह भी साफ नहीं है कि यह बग हार्डवेयर की वजह से है या सॉफ्टवेयर की वजह से, क्योंकि कई यूजर्स ने यह भी कहा है कि उन्होंने हाल ही में नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया है और अपडेट को भी इंस्टॉल किया है उसके बाद भी उनके सिस्टम में यह दिक्कत आ रही है।
Read more : Joe Biden नहीं लड़ेंगे अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव, Obama भी नहीं चाहते थे वे दोबारा चुनाव लड़ें
दुनियाभर के माइक्रोसॉफ्ट विंडोज लैपटॉप हो रहे बंद
बता दें कि कंपनी के फोरम पर पिन किए गए मैसेज के अनुसार, हाल ही में क्राउडस्ट्राइक अपडेट (Microsoft Crowdstrike Update) के बाद कई विंडोज यूजर्स को ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (बीएसओडी) एरर का सामना करना पड़ रहा है।वहीं शुक्रवार को करीब 10:30 बजे के बाद कई यूजर्स के लैपटॉप रीस्टार्ट होना शुरू हुए। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि यह नॉर्मल अपडेट के कारण हो रहा है। लेकिन यही स्थित एक के बाद एक लगभग सभी विंडोज लैपटॉप में देखने को मिली। लैपटॉप बार-बार रीस्टार्ट और अपडेट हो रहे हैं। लैपटॉप पर ब्लू स्क्रीन दिखाई दे रही थी।
Read more : Mukesh Sahani’s Father Murder: आखिर कौन-कौन आया था मर्डर की रात? आरोपित की गिरफ्तारी के बावजूद रहस्य बरकरार
क्या आपके साथ भी हो रही है दिक्कत?
- यूजर्स को सबसे पहले Windows को सेफ मोड या फिर विंडोज रिकवरी एनवॉर्मेंट में बूट करना होगा
- इसके बाद उन्हें C:\Windows\System32\drivers\CrowdStrike डायरेक्टरी पर जाना होगा
- इसके बाद उन्हें C-00000291*.sys फाइल खोजनी होगी और उसे डिलीट करना होगा
- आखिर में आपको अपना सिस्टम सामान्य तरीके से रिस्टार्ट करना होगा