Indian Premier League:IPL 2024 सीजन का 14वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा.इस साल मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौपी गई है लेकिन मुंबई की टीम इस सीजन में अब तक जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है अब तक हुए उसने अपने दोनों ही मुकाबले गंवाए हैं.ऐसे मे अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो मुंबई इंडियन आखिरी पायदान पर है.दूसरी ओर राजस्थान ने अपने दोनों ही मैच जीते हैं.दोनों ही टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं।
Read More:KKR ने RCB को 7 विकेट से हराया,कोलकाता की लगातार दूसरी जीत
मुंबई का आज उसके घरेलू मैदान मे पहला मैच होगा ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि,क्या आज मुंबई राजस्थान को पटखनी दे पाएगी या नही? क्योंकि इस सीजन ये देखने को मिला है घरेलू मैदान में ज्यादातर टीमे जीत दर्ज करती हैं इस मायने में मुंबई के लिए आज का मुकाबला काफी महत्वपूर्ण हो सकता है और उसके लिए जीतकर अपना खाता खोलने का ये एक अच्छा मौका होगा.वहीं, संजू सैमसन की कप्तान वाली राजस्थान टीम जीत की हैट्रिक लगाने की फिराक में होगी।
Read More:DC से CSK को मिली हार,लेकिन फिर भी फैंस नहीं हुए निराश,देखें पॉइंट्स टेबल में कौन कहां?
कैसा होगा मौसम का मिजाज?
आज का मैच मुंबई अपने घरेलू मैदान मे खेलने के लिए उतरने वाली है.ऐसे मे मौसम की बात करें तो यहां कई दिनों के उमस भरे मौसम के बाद सोमवार को आसमान साफ है और हल्की हल्की हवा चल रही है.ये क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास खबर होगी जो आज वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक रोमांचक आईपीएल मैच देखने की तैयारी कर रहे हैं।
Read More:दिलीप घोष और सुप्रिया श्रीनेत को चुनाव आयोग ने दी चेतावनी,“अब रखी जाएगी इन पर निगरानी”
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई और उसके उपनगरों में पूरे दिन धूप खिली रहेगी और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा.पश्चिम-उत्तर-पश्चिम से 13किमी/घंटा की रफ्तार से मध्यम हवा और 28 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है. जबकि नमी 23% है और बारिश की कोई संभावना नहीं है।
स्पिनर्स को रहना पड़ेगा सावधान
वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजी के लिए कारगर साबित हुई है. यहां गेंद पिच पर गिरने के बाद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है. इस मैदान में स्पिनर्स को काफी रन पड़ते हैं. चिन्नास्वामी के जैसे ही इस मैदान में भी आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लग चुके है.सभी टीमें इस मैदान में टारगेट का पीछा करना पसंद करती हैं, क्योंकि ओस के कारण मैच की दूसरी पारी में यहां चेज करना आसान साबित हो जाता है. वानखेड़े के मैदान में अभी तक 109 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 59 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि 50 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
Read More:TMC नेता के बिगड़े बोल,पीएम मोदी की जाति को लेकर दिया बड़ा बयान
IPL 2024 के लिए RR का ये है स्क्वाड
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल , शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर और तनुश कोटियन।
Read More:ऋषभ पंत पर लगा भारी जुर्माना,आईपीएल ने जारी किया स्टेटमेंट
IPL 2024 के लिए MI का ये है स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, एन. तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा और क्वेना मफाका।