Indian Premier League 2024:आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है. आज का ये मैच काफी दिलचस्प और रोमांचक हो सकता है,क्योंकि आईपीएल में 5 बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को चैलेंज देती दिखेगी.आज का ये मैच कई मायनों में खास होने वाला है.जिसमें विराट कोहली बनाम जसप्रीत बुमराह,रोहित शर्मा बनाम मोहम्मद सिराज और मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु-प्लेसिस जैसे दिग्गज प्लेयर्स के बीच रोचक जंग देखने को मिलेगी।आपको बता दें कि, अब तक मुंबई इंडियन्स आईपीएल के इतिहास में कुल 5 खिताब जीत चुका है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने दिग्गज बल्लेबाज होने के बावजूद आईपीएल का एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाया है।
Read More:Anil Ambani को SC से लगा तगड़ा झटका,चुकाने होंगे 8000 करोड़
पिछले मुकाबले में मुंबई को मिली थी जीत
आईपीएल में 5 बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस इस सीजन में लगातार 3 हार के बाद अपने नए कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुआई में पिछले मुकाबले में जीत हासिल करके प्वाइटंस टेबल में 2 अंको से बढ़त हासिल की है.वहीं दूसरी ओर विराट कोहली के योगदान के बावजूद उनकी टीम लगातार हार रही है.जिसके पीछे उन्हीं के टीम के अन्य प्लेयर्स का फेल होना बड़ी वजह है.इस सीजन में भी आरसीबी अब तक विनिंग कॉम्बिनेशन बनाने में नाकाम रही है.इंग्लैंड के हार्ड हिटिंग बैट्समैन विल जैक्स अभी तक पवेलियन में ही बैठे नजर आए हैं.हालांकि उम्मीद है कि,आज मुंबई के खिलाफ वो आरसीबी की प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं।
Read More:गुजरात ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से चखाया हार का स्वाद…
MI vs RCB के हेड टू हेड मुकाबले
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 34 मैच खेले जा चुके हैं.जिसमें मुबंई इंडियन्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पर भारी पड़ती दिखी है.मुंबई बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में अब तक 20 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है.वहीं, बेंगलुरु ने भी 14 मैचों में जीत हासिल की है.अब अगर वानखेड़े स्टेडियम मे खेले गए मैचों की बात करें तो मुबंई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक यहां 10 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें मुंबई ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है और बेंगलुरु ने 3 मैच जीते हैं।
Read More:ईद-उल-फितर के खास मौके पर PM मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने दी बधाई …
MI में संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जे, जसप्रीत बुमराह
इम्पैक्ट प्लेयर: अर्जुन तेंदुलकर
RCB के संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉप्ले, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर: विल जैक्स