देश भर में 77 वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। अगर आपको भी 15 अगस्त के समारोह में भाषण देना है, तो दिल्ली मेट्रो अब सुबह 5:00 बजे से मेट्रो सेवाएं शुरू करने जा रही है।
Independence day: 15 अगस्त 2023 यानी की मंगलवार को देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। वही बता दे कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के दिन दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा के लिए अपनी टाइमिंग में बदलाव किया है। अब दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए डीएमआरसी ने नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन में 14 और 15 अगस्त के लिए दिल्ली मेट्रो के टाइम टेबल को लेकर गाइडलाइन जारी की है।
सुबह 5 बजे से चलेगी ट्रेन…
स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए, सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 05:00 बजे से शुरू होंगी। सभी लाइनों पर ट्रेनें सुबह 06:00 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. सुबह 6:00 बजे के बाद पूरे दिन मेट्रो ट्रेनें नॉर्मल टाइम टेबल के अनुसार चलेंगी।
Read more: पूर्व सांसद Jaya Prada जाएंगी जेल…
बंद रहेगी पार्किंग…
इसके अलावा, स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर सोमवार यानी 14 अगस्त 2023 को सुबह 6 बजे से मंगलवार यानी 15 अगस्त 2023 को दोपहर 2 बजे तक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। सभी यात्री सामान्य नियमों के अनुसार ही चलते रहें।
दिल्ली पुलिस गाइलाइन…
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त के आयोजन को देखते हुए लाल किला, राजघाट और इसके आसापास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया है। इसके मुताबिक इन एरिया में किसी तरह का विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं होगी। वहीं दिल्ली से लगने वाले सभी सीमा पर गाड़ियों की चेकिंग बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही लाल किला और इसके आसापास जाने वाले सभी रास्तों के लिए गाइडलाइन जारी की है।