मेटा ने ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा ने Threads ऐप को लांच किया है। इस ऐप को आप प्लेस्टोर और ऐपस्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे।
Threads App Launched : लम्बे समय से चर्च में बनाए हुए थ्रेड्स ऐप को मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्क ने लांच कर दिया है। यह ऐप भारत समेत कुल 100 देशों में एक साथ लांच किया गया है। आपको बता दें कि, इस एप को लेकर लंबे समय से मेटा कंपनी काम कर रही थी, जिसका इन्तजार लोगों को लंबे समय से था। अब यह इंतजार खत्म हो गया है और आज इस ऐप को लांच कर दिया गया है। इस एप्लिकेशन को आप Android और IOS दोनों पर ही डाउनलोड कर सकते है। आपको बता दें कि, मेटा ने इस एप्लिकेशन को स्टैंडअलोन ऐप के रूप में लॉन्च किया है, जिसके चलते यूजर्स इस ऐप को इंस्टग्राम की मदद से भी इसमें लॉगिन कर पाएंगे।
READ MORE : भारत में जल्द लॉन्च होंगे धमाकेदार फोन, फोन में होगें ये फीचर्स और दमदार कैमरा
मेटा सीईओ ने पोस्ट में दी ऐप लांच की जानकारी
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ऐप के लांच होने की जानकारी साझा करते हुए फायर इमोजी के साथ ऐप पर पोस्ट लिखा है, “Lets Do This”. इस ऐप के लांच को लेकर विश्लेषकों ने कहा कि, निवेशक बेहद खुश हैं क्योकि थ्रेड्स इंस्टाग्राम से जुड़ा हुआ है जिससे इसका यूजरबेस एकदम बढ़ेगा और एडवर्टाइजमेंट भी प्लेटफार्म पर अच्छा रहेगा। इसके साथ ही विश्लेषकों ने ये भी कहा कि थ्रेड्स ट्विटर से उसके एडवरटाइजर्स छीन सकता है, क्योकि ट्विटर अभी तक अपने एडवरटाइजर्स को खुश करने में कामयाब नहीं हो पाया है। हालांकि कंपनी की नई सीईओ इसके लिए भरपूर प्रयास कर रही हैं लेकिन कुछ होता नहीं दिख रहा है।”
READ MORE : Android से iPhone में स्विच करना हुआ बहुत आसान, अब एक क्लिस से सबकुछ होगा ट्रांसफर…
थ्रेड्स ऐप को ऐसे करें डाउनलोड
- इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- ऐप के इंस्टाल हो जाने के बाद आप ऐप को खोले और इंस्टाग्राम की मदद से लॉगिन करें।
- ऐप में इंस्टाग्राम से लॉगिन करने के बाद यदि आप चाहे तो इस ऐप में इंस्टाग्राम का डाटा कॉपी कर सकते है। जैसे प्रोफाइल पिक्चर, बायो आदि।
- इसके साथ ही अगर आप चाहे तो इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स को भी फॉलो कर सकते हैं।
- सेटिंग पूरी होने के साथ ही आप ट्विटर की तरह यहां भी ट्वीट्स कर पाएंगे।