औरैया संवाददाता : अमित शुक्ला
औरैया : ऐरवा कटरा विकासखंड की ग्राम पंचायत ऐरवा कूईली और ग्राम पंचायत ऐरवा टीकुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की अमृत कलश यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ ग्राम पंचायत की गलियों में निकाली गई। जिसमें गांव के लोगों ने मिट्टी और चावल कलश में अर्पित किए।
ऐरवा कुईली में पंचायत सचिव रश्मि यादव व प्रधान चंद्रशेखर गुप्ता।
Read more : पैसों के लेन देन में संविदाकर्मी डॉक्टर की पीट पीट कर हत्या..
ऐरवा टीकुर में ग्राम सचिव राजीव सेंगर,प्रधान सरमन सिंह ने अमृत कलश यात्रा निकालकर गांव के लोगों को यात्रा के माध्यम से जोड़ा गया और मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत निकाली जा रही अमृत कलश यात्रा के बारे में गांव के लोगों को जानकारी दी गई और उनसे गांव की पवित्र माटी और (चावल) कलश में एकत्रित किए गए।
Read more : Bareilly गन्ने के खेत में युवती के साथ युवको ने किया सामूहिक दुष्कर्म
कलशों में पवित्र मिट्टी को जिले पर भेजा जाएगा
खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव में निकाली जा रही अमृत कलश यात्रा के कलशों को पंचायत घर और स्कूल में रखवाया गया है।सभी ग्राम पंचायतों में यात्रा पूर्ण होने के उपरांत गांव से कलश यात्रा खंड विकास कार्यालय पहुंचेगी जहां सभी कलशों की पवित्र मिट्टी और चावल को एकत्रित करके दो कलशों में पवित्र मिट्टी को जिले पर भेजा जाएगा। जहां से पवित्र कलश को लखनऊ और फिर दिल्ली भेजा जाएगा।