Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हुई जो कि शाम 6 बजे तक तक चलेगी. इस चरण में आठ राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों की इन 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. आज 889 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी. मतदाता सुबह से ही अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए पोलिंग बूथ पर कतार लगाए खड़े हुए है.
Read More: RR को 36 रनों से हराकर SRH ने IPL 2024 के फाइनल में मारी एंट्री,KKR से होगी खिताबी भिड़ंत
इन सीटों पर हो रहा मतदान
आज के चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल और बिहार की आठ-आठ, बिहार की सात, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है, जबकि इनके अलावा ओडिशा राज्य विधानसभा की 42 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं.
महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठी
इस बीच जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गई हैं. महबूबा ने कहा, ‘हमारे लोगों को घरों में बंद कर दिया है. ये लोग वोटिंग में गड़बड़ी करना चाहते हैं. उपराज्यपाल साहब चुनाव में धांधरी करवाने के लिए यूपी से आए हैं. ये लोग 1987 के चुनाव में हुई गड़बड़ी को दोहराना चाहते हैं. अगर महबूबा मुफ्ती से इतना डरते हो तो पहले कहना था, मैं चुनाव ही नहीं लड़ती.’
Read More: छठे चरण की वोटिंग से पहले AAP ने दिल्ली के LG पर लगाए बड़े आरोप
वोटिंग के लिए 1.14 लाख मतदान केंद्र बनाए गए
बता दे कि, वोटिंग के लिए 1.14 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि कुल मिलाकर 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. इनमें 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिलाएं और 5120 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 58 सीटों पर 85 वर्ष से अधिक आयु के कुल 8.93 लाख से अधिक मतदाता हैं. 100 वर्ष से अधिक आयु के 23,659 मतदाता और 9.58 लाख दिव्यांग मतदाता हैं, जिन्हें घर से ही वोटिंग करने का विकल्प दिया गया है.
बीते दिन चुनावी रंजिश में TMC कार्यकर्ता की हत्या
आपको बता दे कि पूर्वी मिदनापुर के महिषादल में कल रात चुनावी रंजिश में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. मृतक टीएमसी कार्यकर्ता का नाम एस.के मोइबुल है. मोइबुल टीएमवाईसी के उपाध्यक्ष थे. टीएमसी ने आरोप लगाया है कि जब मोइबुल कल रात घर लौट रहे थे तो बीजेपी के कुछ लोगों ने उनकी हत्या कर दी. इस संबंध में महिषादल थाने में पार्टी ने शिकायत दर्ज करायी है और 5 बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अमित शाह ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की
गृह मंत्री अमित शाह ने एक एक्स पोस्ट में मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, “दिल्ली के सभी बहनों-भाइयों से भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चुनने के लिए रिकॉर्ड मतदान करने की अपील करता हूं. एक ऐसी व्यवस्था के लिए वोट करें, जिसका वादे पूरे करने का ट्रैक रिकॉर्ड हो, जो सेना का सम्मान करे और जो सत्ता-सुख के लिए अवसरवादी गठबंधन कर जनविश्वास को धोखा न दे.”