संवाददाता प्रतापगढ़- गणेश
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 44 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किये गये है जिनमें से 15 आवेदन स्वीकृत किये जा चुके है।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में विभिन्न बैंकों को 28 आवेदन पत्र प्रेषित किये गये है जिनमें से 9 आवेदन स्वीकृत है, एक जनपद एक उत्पाद योजना में बैंकों को 8 आवेदन पत्र प्रेषित किये गये है जिनमें से 1 आवेदन पत्र स्वीकृत किया गया है। योजनाओं की समीक्षा में जिलाधिकारी ने जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक एवं बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुये कहा कि लाभार्थियों के ऋण पत्रावलियों की कागजात की गहनता से जांच करें और यदि कोई कमी दिखे तो लाभार्थी को सूचित कर ऋण पत्रावली दुरूस्त कराकर योजना का लाभ उद्यमियों/ व्यापारियों को दिया जाये।
सिंगल विण्डो निवेश पोर्टल की समीक्षा के दौरान बताया गया कि विद्युत विभाग का 01 प्रकरण लम्बित है जो डिफाल्टर की श्रेणी में चला गया है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि लम्बित प्रकरण का निस्तारण यथाशीघ्र सुनिश्चित किया जाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। औद्योगिक आस्थान सुखपालनगर में अवशेष फायर हाइड्रेन्ट के सम्बन्ध में उपायुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि 4 फायर हाइड्रेन्ट खराब पाये गये थे जिनकी मरम्मत करा दी गयी है।
शासनादेश के अनुसार ही योजनाओं के आवेदन पत्र प्रेषित करें और योजनाओं का लाभ उठायें-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने व्यापारियों/उद्यमियों से कहा कि शासनादेश के अनुसार ही योजनाओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र दिये जाये जिससे योजनाओं का लाभ समय से मिल सके। उन्होने कहा कि निःशुल्क जमीन देने का प्रावधान नही है, यदि शासनादेश में ऐसा होगा तो अवश्य दिया जायेगा। उद्यमियों/व्यापारियों के विभिन्न विभागों में जो भी प्रकरण लम्बित है उनकी अलग से बैठक करायी जाये और उसमें बैंकों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया जाये जिससे पता चल सके कि किस बैंक में कौन सा प्रकरण लम्बित है जिससे उसका निस्तारण कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों एवं बैंको के जिला समन्वयक को निर्देशित किया कि उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करायें तथा ऋण पत्रावलियों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुये लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये।
अन्तर्राष्ट्रीय एम0एस0एम0ई0 दिवस-2023 के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में पीएमईजीपी योजना के लाभार्थी सुधा देवी को इण्टर लाकिंग ब्रिक्स, लक्ष्मी देवी को चाउमीन निर्माण, सियाराम को इन्वर्टर बैटरी एवं सोलर पैनल, फूलचन्द्र को दोना पत्तल निर्माण व ज्ञान प्रकाश कसौंधन को क्राकरी प्रोडक्ट्स हेतु 10-10 लाख का डेमा चेक तथा सुभाष चन्द्र शर्मा को जेन्ट्स पार्लल हेतु 5 लाख का डेमो चेक जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया द्वारा प्रदान किया गया। इसी प्रकार एमवाईएसवाई के लाभार्थी आर्यन मिश्रा को रेस्टोरेन्ट हेतु 10 लाख को डेमो चेक दिया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को डेमो चेक का किया वितरण
बैठक में आई.टी.आई के नोडल प्रधानाचार्य बी.बी. सिंह ने उद्यमियों, व्यापारियों, आमजनमानस से अपील करते हुये कहा कि आई.टी.आई. में फार्म भरने की प्रक्रिया 3 जुलाई से प्रारम्भ की जायेगी जिसमें ज्यादा से ज्यादा युवा फार्म भरें जिससे जिन युवाओं के पास रोजगार नही है उन्हें रोजगार के अवसर मिल जाये। प्रधानाचार्य ने बताया कि जन सुविधा केन्द्रों पर जाकर आनलाइन आवदेन पत्र भर सकते है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन युवाओं के पास रोजगार नहीं है वे आई.टी.आई. में प्रवेश हेतु फार्म भरें और प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभ उठाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) त्रिभुवन विश्वकर्मा, सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता, उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक गोपाल शेखर झा, बैंकों के जिला समन्वयक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमियों/व्यापर मण्डल की ओर से मो. अनाम, रोशन लाल ऊमरवैश्य सहित अन्य उद्यमी/व्यापारी उपस्थित रहे।