सुपौल संवाददाता : दीपक कुमार
सुपौल : बिहार के जिला सुपौल में आगामी 15 अगस्त मानने को लेकर प्रतापगंज प्रखंड परिसर स्थित टीसीपी भवन में सोमवार को जनप्रतिनिधि, स्कूलों के प्रधानाध्यापक के साथ एक बैठक आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख डेजी कुमारी ने की। प्रखंड विकास पदाधिकारी राम पासवान ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा की 15 अगस्त के शुभ अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
READ MORE : बुजुर्ग महिला शशि गौड़ ने राम के नाम से बनाया रिकॉर्ड…
बीडीओ ने दी ये जानकारी
वही प्रभात फेरी में प्रशासन भी मदद करेंगे। जिस परिसर में 15 अगस्त को झंडोत्तोलन होगा वहां साफ -सफाई, रंग -रोगन, तथा उसके अगल-बगल में भी सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होना चाहिए। महादलित बस्ती मे भी महादलित बुजुर्गों से झंडा तोलन किया जायेगा। वही बीडीओ ने कहा की कही भी झंडे का असम्मान हो रहा है तो हमारी जिम्मेदारी बनती है की उसको सही कर दे।हमारे राष्ट्रीय सम्मान की बात है।उन्होंने कहा की सबको देखना चाहिए कि झंडा उल्टा तो नही है,फटा तो नही है ।एक जिम्मेदार नागरिक होकर सबको साथ होकर 15 अगस्त मानना चाहिए। वही उन्होंने कहा की सभी को समय पर झंडो तोलन कर लेना चाहिए।
READ MORE : यूपी विधान सभा का मानसून सत्र की अपडेट तस्वीरों के संग …
पंचायत भवन पर मुखिया करेंगे ध्वजा रोहण
प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत में मुखिया पंचायत भवन में ध्वजा रोहण करेंगे।इसके बाद बीडीओ श्रीराम पासवान ने सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, सीडीपीओ सुलेखा कुमारी ,पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव ,उप प्रमुख कार्तिक किशोर भिंडवार, बौआ नाग,थाना से स अ नि विजय कुमार पासवान, प्रधानाध्यापक कृष्णदेव रजक, सतीश मंडल, राजेश चौधरी , पवन दास, मुखिया जी रंजीत प्रसाद सिंह, प्रताप बिराजी, महानंद पासवान ,कृष्ण प्रसाद मंडल, अनिल कुमार यादव, बबलू गोईत,सरपंच मजीद साफी ,मंजू देवी, जूली देवी, विजेंद्र लाल दास , जीविका के बी पी एम, ललित भगत, जयप्रकाश जया आदि उपस्थित थे।