Meerut News: मेरठ (Meerut News) के भावनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात को एक ह्रदयविदारक घटना घटित हुई। मामा की शादी में शामिल होने आई तीन साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। बच्ची का अपहरण कर उसे श्मशान घाट ले जाया गया, जहां बेरहमी से चाकू से गोदकर उसकी जान ले ली गई। इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। शादी समारोह के दौरान बच्ची के लापता होने पर परिवार ने पहले आस-पास तलाश की, लेकिन जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आज तड़के 3 बजे बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में श्मशान घाट में मिला। इस घटना के बाद पुलिस ने दुष्कर्म की आशंका जताई, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। बच्ची के शरीर पर मिले घावों की जांच में पता चला कि ये निशान धारदार हथियार से नहीं बल्कि जानवर के हमले जैसे थे। पुलिस अब इस एंगल पर भी जांच कर रही है। इसके अलावा, बच्ची के मामा ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
Read more: Discussion on By-election: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की अहम बैठक, दिए ये निर्देश
परिवार में छाया मातम
मासूम की हत्या के बाद शादी की खुशियों वाले घर में मातम पसर गया है। बच्ची के पिता का दिल दहलाने वाला दृश्य देखकर गांव के लोग भी भावुक हो गए। बच्ची के पूरे शरीर पर गहरे जख्म थे और उसकी फ्रॉक तार-तार हो चुकी थी। पिता ने अपनी कमीज उतारकर बच्ची के अर्द्धनग्न शव को उसमें लपेट लिया। पूरा परिवार इस दृश्य को देख कर बिखर गया। जिन आँखों से उस मासूम के लिए न जाने कितने सपने देखे होंगे आज उन्हीं आंखों को इतना खौफनाक मंजर देखना पड़ा।
Read more: Jharkhand Assembly Elections: सीटों के बंटवारे के बीच टकराव, गठबंधन दलों में खींचतान तेज
गांव में आक्रोश का माहौल
बच्ची की हत्या की खबर मिलते ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए। सभी ने मिलकर मोर्चरी के बाहर गढ़ रोड पर जमा लगा दिया। यही नहीं बड़ी संख्या में लोग भावनपुर थाने में इकट्ठा हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा करने लगे और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
Read more: खालिस्तानी साजिश का होगा पर्दाफाश… स्वतंत्रता दिवस पर Delhi में सुरक्षा चाक-चौबंद, अलर्ट जारी
कहीं तंत्र मन्त्र का चक्कर तो नहीं?
बच्ची के शरीर पर जगह-जगह गंभीर घाव हैं। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने घाव किसी धारदार हथियार के नहीं बताए हैं। देखने से ऐसा लग रहा है जैसे नोंचा गया हो। ऐसे में हत्या की वजह तंत्र-मंत्र भी हो सकती है। बच्ची घर के बाहर सड़क किनारे तख्त पर अपने छह वर्ष के भाई के साथ सोयी हुई थी। बच्ची के घर से 200 मीटर की दूरी पर ही उस रास्ते में जंगल शुरू हाे जाता है। बच्ची करीब एक किलोमीटर दूर ऊपर चढ़ाई वाले रास्ते से पहले बीच रास्ते में पड़ी मिली। उसका फ्रॉक बुरी तरह से चिथड़े में बदल चुका था। ऐसा लगा रहा था कि जैसे उसको नोंचा गया हो।
Read more: Maharashtra चुनाव से पहले NCP में हलचल; अजित पवार को बड़ा झटका, चार बड़े नेता शरद पवार के खेमे में
पुलिस की कार्रवाई और आरोपियों की पूछताछ
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों शिवकुमार, आसिफ और अरुण को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित एंगल्स पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बच्ची के गायब होने से लेकर शव मिलने तक की घटनाओं का क्राइम सीन दोहरा रही है। यह घटना सिर्फ मेरठ या उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश को झकझोर देने वाली है। एक मासूम बच्ची के साथ इतनी बेरहमी से हुई हत्या ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। ऐसे दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं भविष्य में न हो सकें। पुलिस और प्रशासन को मामले की गहराई से जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाना चाहिए।