Meerut Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस का दावा है कि सौरभ की हत्या की साजिश उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने रची थी। इस योजना के तहत मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की। पुलिस के अनुसार, मुस्कान साहिल को यह बताती थी कि वह उसकी मृत मां से बात करती है। साहिल इस बात को सच मानकर मुस्कान की हर बात पर विश्वास करता था। मुस्कान ने साहिल को बताया था कि उसकी मरी हुई मां ने सौरभ को मारने का आदेश दिया है।
Read More: Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर आई खुशियां! बेटी के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार
पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रेमी साहिल ने मुस्कान की हर बात मानी, और सौरभ की हत्या की पूरी योजना मुस्कान ने ही बनाई थी। मुस्कान इस तरह से संदेशों के जरिए बात करती थी, जैसे साहिल की मां खुद अवतरित होकर उससे बात कर रही हो। नवंबर में मुस्कान ने साहिल से कहा था कि सौरभ का वध करना है।
नवंबर से ही सौरभ की हत्या की साजिश बनाई
पुलिस ने बताया कि नवंबर से ही सौरभ की हत्या की साजिश की योजना बनाई गई थी। सबसे पहले यह तय किया गया कि उसे मारकर कहां गाड़ा जाएगा। सौरभ के परिवारवालों से कोई खास संबंध नहीं थे, क्योंकि उसे घर से निकाल दिया गया था और परिवारवालों को सौरभ से कोई खास मतलब नहीं था। सौरभ शराब भी पीता था, जिसके बाद वह एक किराए के मकान में रहने लगा था।
मुस्कान को यह बात अच्छे से पता थी कि सौरभ के परिवारवालों को उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर वह सौरभ को मारकर गाड़ देती, तो परिवारवालों से कोई सवाल-जवाब नहीं होता और वह कह सकती थी कि वह विदेश से लौट कर नहीं आया। हालांकि, पहले इस योजना के लिए कोई सही जगह नहीं मिली। इसके बाद मुस्कान को यह जानकारी मिली कि सौरभ फरवरी में भारत वापस आएगा।
चिकन काटने के नाम पर 2 चाकू खरीदे

आपको बता दे कि, 22 फरवरी को मुस्कान ने चिकन काटने के नाम पर 2 चाकू खरीदे. उसने 800 रुपये के 2 चाकू खरीदे थे. इसके बाद मुस्कान ने बहाना बनाया कि उसे एंजायटी की दिक्कत है. उसने पास के डॉक्टर के पास दिखाकर एंजायटी की दवा ली. 24 फरवरी को सौरभ वापस आया. मुस्कान का कहना है कि 25 फरवरी को उसका बर्थडे था.
शराब में दवाई मिलाकर देने की प्लानिंग
मुस्कान ने सौरभ को शराब में दवाई मिलाकर देने की प्लानिंग की लेकिन सौरभ ने शराब पी हीं नहीं. जिसके बाद से ही मुस्कान इंतजार कर रही थी. मुस्कान ने अपनी बच्ची को नानी के घर भेज दिया था। 3 मार्च को उसने खाने में नशे की दवाई मिलाकर अपने पति को बेहोश कर दिया। उसके बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी से सौरभ के सीने में चाकू से हमला कराया. इसके बाद सिर काटकर हत्या कर दी. उसके बाद दोनों ने शव के टुकड़े किए. अगले दिन दोनों बाजार से एक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदकर लाए. शव के टुकड़ों को ड्रम में भरकर रख दिया और ऊपर से सीमेंट और रेत में भर दिया. हत्या के बाद दोनों 5 मार्च को शिमला घूमने चले गए.
मुस्कान और साहिल गिरफ्तार

इस बीच, सौरभ के भाई बब्लू ने उसकी लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। बब्लू ने पुलिस को बताया कि उसे शक है कि सौरभ की हत्या उसकी भाभी मुस्कान और प्रेमी साहिल शुक्ला ने की है। जब मुस्कान और साहिल शिमला से घूमकर वापस लौटे, तो पुलिस ने उनसे कड़ी पूछताछ की। इसके बाद, दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने ड्रम से सौरभ का शव बरामद किया और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी जब्त कर लिया। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More: Ram Mandir: राम मंदिर ने भरा सरकारी खजाना! टैक्स के रुप में सरकार को दिए 396 करोड़