Ram Mandir Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए देशभर के साथ-साथ दुनियाभर से लोग आते हैं। मंदिर के निर्माण के बाद प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने पहुंचते हैं। हाल ही में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे, जिससे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की कमाई पर भी प्रभाव पड़ा है। मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में भी जानकारी दी।
मंदिर निर्माण का लगभग 96 फीसदी काम पूरा

अयोध्या में जून तक राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. इसका लगभग 96 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इन सबके बीच राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से जो जानकारी दी गई है उससे पता चला है कि रामलला के आशीर्वाद से सरकारी भंडार भर चुका है.अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि लगभग बन कर तैयारी हो चुका है.माना जा रहा है कि जून तक मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.
इन सबके बीच राममंदिर के टैक्स से सरकारी खजाना भर चुका है.श्रद्धालुओं की संख्या 10 गुना बढ़ चुकी है.राम मंदिर से रोजगार के नए अवसर पैदा हुए है…राम मंदिर ट्रस्ट का गठन फरवरी 2020 में हुआ था और 5 सालों में ट्रस्ट ने सरकार को 396 करोड़ टैक्स दिए है…मंदिर में अब तक 2150 करोड़ रुपये खर्च हुए है.
रामनवमी को लेकर अभी से तैयारियां शुरू

अयोध्या राम मंदिर में रामनवमी को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है. इस बार भी बड़ी संख्या में राम मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन सतर्क हो गया है. आपको बता दें कि मंदिर ट्र्स्ट की ओर से सरकार को ये राशि दी गई है… आचार्य सत्येंद्र दास के शरीर छोड़ने के बाद मुख्य पुजारी का पद अब समाप्त हो चुका है.बैठक में ये भी जानकारी दी गई है…बहरहाल मंदिर ट्रस्ट की ओर से ये आंकड़ा उन लोगों के लिए जवाब है जो लोग मंदिर बनने का विरोध कर रहे थे.
Read More:Lucknow में ऐतिहासिक बटलर पैलेस को ‘बुक कैफे’ बनाने की प्रक्रिया शुरू, LDA ने दिखाई तेजी