Meerut House Collapse: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर की जाकिर कॉलोनी में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब एक तीन मंजिला मकान अचानक ढह गया। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और बचाव टीमों ने मलबे से लोगों को निकालने के प्रयास जारी रखे हैं।
Read more: Mahoba: गणेश विसर्जन के दौरान दो समुदायों में भड़की झड़प, पुलिस ने संभाली स्थिति
मृतकों की पहचान और घायलों की स्थिति
मेरठ जिला प्रशासन द्वारा जारी बयान के अनुसार, मृतकों की पहचान साजिद (40), उसकी पुत्री सानिया (15), पुत्र साकिब (11), सिमरा (डेढ़ वर्ष), रीजा (सात), नफ्फो (63), फरहाना (20), अलीशा (18), आलिया (छह) और रिम्सा (पांच माह) के रूप में की गई है। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। बचाव दल मलबे में फंसे एक और व्यक्ति को निकालने के प्रयास में जुटा है।
Read more: Jammu and Kashmir: आतंकियों के खिलाफ सेना का बड़ा ऑपरेशन, बारामूला में 5 आतंकी ढेर
अधिकारियों का बयान
राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा सुबह जारी किए गए बयान में कहा गया था कि मकान के ढहने से मलबे में कुल 15 लोग दब गए थे। अब तक 13 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है, जिनमें से आठ की मौत हो चुकी है। पांच घायलों को लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य की निगरानी मेरठ के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है।
मकान की कमजोर थी नींव
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जाकिर कॉलोनी में ढहने वाला मकान 50 वर्ष पुराना था और उसकी नींव कमजोर हो चुकी थी। मकान की नींव में डेयरी का गंदा पानी और बाहरी दीवारों में चार दिन से हो रही बारिश का पानी रिसता गया था, जिससे नींव कमजोर हो गई और मकान ढह गया। मकान की केवल एक पिलर थी और दीवारें भी चार इंच पतली थीं। इससे पहले, छह दिन पहले मकान का एक छोटा हिस्सा धंस गया था, जिसे परिवार ने नजरअंदाज कर दिया था।
Read more: क्या तबाह हो जाएगी धरती?आज रात पृथ्वी के पास से गुजरेगा विशाल Asteroid, नासा ने किया अलर्ट
शहर में जलभराव की समस्या
मेरठ शहर में हाल के दिनों में लगातार बारिश के कारण जलभराव की समस्या भी बढ़ गई है। शहर की गलियों में जलभराव से भवनों की नींव कमजोर हो रही है, जो इस हादसे की एक मुख्य वजह मानी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम को हुए इस हादसे के लिए नींव में रिसता बारिश का पानी मुख्य कारण था।
बचाव और राहत कार्य जारी
घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है। मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) डी के ठाकुर, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नचिकेता झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल, दमकल विभाग और पुलिस की टीम मलबे से लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है।
इस हादसे ने न केवल परिवारों की जिंदगी को प्रभावित किया है, बल्कि पूरी कॉलोनी और शहर को भी गहरे संकट में डाल दिया है। स्थानीय प्रशासन और सरकारी एजेंसियों को भी जलभराव की समस्या से निपटने के लिए स्थायी समाधान निकालने की जरूरत है, ताकि ऐसे दर्दनाक हादसों से बचा जा सके।
Read more: Meerut News: तीन मंजिला मकान हुआ जमींदोज; 7 की मौत,5 घायल, CM ने लिया संज्ञान… रेस्क्यू जारी