Mayawati Alliance INLD: बहुजन समाज पार्टी (BSP) और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने इस साल के अंत में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा कर दी है. इनेलो ने भी पूर्व सहयोगी दल बसपा के साथ फिर से हाथ मिलाने का फैसला किया है. इस गठबंधन की घोषणा बसपा सुप्रीमो (BSP supremo) मायावती (Mayawati) और इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ में एक संयुक्त प्रेसवार्ता में की है.
Read More: Rahul Gandhi के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर BJP विधायक भरत शेट्टी को नोटिस
मायावती की प्रतिक्रिया
बताते चले कि बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने एक्स पर लिखा, “बहुजन समाज पार्टी व इंडियन नेशनल लोकदल मिलकर हरियाणा में होने वाले विधानसभा आमचुनाव में वहां की जनविरोधी पार्टियों को हराकर अपने नए गठबंधन की सरकार बनाने के संकल्प के साथ लड़ेंगे.” उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में संयुक्त प्रेसवार्ता से पहले नई दिल्ली में उनके निवास पर गठबंधन को लेकर सफल वार्ता हुई थी.
गठबंधन की प्राथमिकता
आपको बता दे कि इसी कड़ी में आगे मायावती (Mayawati) ने कहा, “हरियाणा में सर्वसमाज-हितैषी जनकल्याणकारी सरकार बनाने के संकल्प के कारण इस गठबंधन में एक-दूसरे को पूरा आदर-सम्मान देकर सीटों आदि के बंटवारे में पूरी एकता व सहमति बन गई है. मुझे पूरी उम्मीद है कि यह आपसी एकजुटता जन आशीर्वाद से विरोधियों को हरा कर नई सरकार बनाएगी.”
Read More: Kukrail Riverfront पर बुलडोजर का कहर: 1000 मकानों पर गिरेगी गाज, लोग बोले- नहीं तोड़ने देंगे मकान
इनेलो की प्रतिक्रिया आई सामने
इनेलो नेता अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने कहा कि यह गठबंधन स्वार्थी हितों पर आधारित नहीं है बल्कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों दलों के बीच हुए सीटों के बंटवारे के तहत हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों में से बसपा 37 पर चुनाव लड़ेगी जबकि बाकी की सीटों पर इनेलो चुनाव लड़ेगी.
बैठक और समझौता
बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद (Akash Anand) ने कहा कि हाल में बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) और चौटाला ने गठबंधन के संबंध में एक लंबी बैठक की थी. बैठक के दौरान यह तय हुआ था कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों में से बसपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि गठबंधन की यह घोषणा बसपा के अध्यक्ष और इनेलो के प्रधान महासचिव के बीच हुई सफल वार्ता के परिणामस्वरूप है.
बसपा और इनेलो का गठबंधन
दरअसल, बसपा और INLD ने हरियाणा में जनविरोधी पार्टियों को हराने और जनकल्याणकारी सरकार बनाने के संकल्प के साथ गठबंधन किया है. इस गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर भी पूरी सहमति और एकता है. दोनों दलों का मानना है कि इस आपसी एकजुटता के माध्यम से वे विरोधियों को हराकर नई सरकार बनाएंगे.
Read More: 8 साल की मासूम के साथ Gang Rape कर उतारा मौत के घाट,3 नाबालिग छात्रों ने दिया वारदात को अंजाम