UP By-Election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच राजनीतिक गलियारों में सीएम योगी का ‘बटेंगे तो कटेंगे’ बयान सुर्खियों में छाया हुआ है. जिस पर सियासी बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है. सीएम योगी के बयान पर सपा ने जवाब देते हुए लखनऊ की सड़कों पर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ लिखा हुआ है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर बीजेपी और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर तीखा हमला बोला है. अब इसमे बसपा की भी एंट्री हो गई है. बसपा सुप्रींमो मायावती (Mayawati) ने सपा और भाजपा पर तीखा हमला बोला है.
Read More: Shahrukh Khan के जन्मदिन पर फैंस को मिला ‘Fauji 2’ का तोहफा, शो का ट्रेलर हुआ जारी
मायावती ने बीजेपी और सपा को आड़े हाथों लिया
बताते चले कि, बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) ने बीजेपी और समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और सपा के ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए मायावती ने इन दोनों पार्टियों को आड़े हाथों लिया है. मायावती ने बताया कि उपचुनाव में बीएसपी अकेले चुनाव लड़ रही है और बीजेपी और सपा के गठबंधन की नींद उड़ चुकी है. उन्होंने कहा कि बीएसपी ने इन सीटों पर काफी समय से उपचुनाव में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन इस बार पार्टी पूरी ताकत के साथ मैदान में है. मायावती ने कहा, “बीजेपी ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और सपा ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ जैसे नारों के माध्यम से जनता का ध्यान भटकाने में लगी हैं, जबकि वास्तविकता में होना चाहिए कि ‘बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे.'”
सपा और बीजेपी पर साधा निशाना
मायावती (Mayawati) ने अपने कार्यकाल को बीजेपी और सपा से बेहतर बताते हुए कहा कि बीएसपी का शासन उत्तर प्रदेश में जनता के लिए सबसे बेहतरीन और सुरक्षित था. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को इन भ्रामक नारों के जाल में नहीं फंसना चाहिए. मायावती के अनुसार, बीजेपी और सपा सिर्फ अपने लाभ के लिए जनता को गुमराह कर रही हैं और इन उपचुनावों में अपने फायदे के लिए राजनीति कर रही हैं.
सपा पर गुंडागर्दी का आरोप
मायावती (Mayawati) ने समाजवादी पार्टी के शासनकाल पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा के कार्यकाल में गुंडे-माफिया ही सरकार चलाते थे और ऐसा लगता है कि सपा अपने इसी पुराने अंदाज को उपचुनाव में भी अपनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि “बीजेपी और सपा से दूर रहोगे तो आगे बढ़ोगे.” मायावती ने जनता को आगाह किया कि विरोधी पार्टियों के बहकावे में न आएं और सोच-समझकर मतदान करें.
झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव में बीएसपी की भूमिका
मायावती (Mayawati) ने बताया कि बीएसपी सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि झारखंड और महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव लड़ रही है. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने अपने चुनावी घोषणापत्र में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया. मायावती ने कहा, “बीजेपी और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं,” और दोनों ही चुनावी लाभ के लिए जनता को गुमराह करते हैं. मायावती ने जनता से आह्वान किया कि वे बीजेपी और सपा के नारों से सावधान रहें और बीएसपी का समर्थन करके सही चुनाव करें.
Read More: Sarfaraz Khan के साथ हुआ खेला ? भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में रोहित-गंभीर के फैसले पर उठे सवाल