Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के सबसे बड़े महापर्व का बिगुल बज चुका है. मतदान की तारीख आने में बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है.ऐसा में सभी राजनीतिक दल चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रहे है. पीएम मोदी लगातार देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा करते हुए नजर आ रहे है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती नागपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी.
read more: राजेश कुमार की अध्यक्षता निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
अपने उम्मीदवार के समर्थन में पार्टी करेगी रैली
बता दे कि नागपुर को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. वहीं पर अब बहुजन समाज पार्टी अपने उम्मीदवार के समर्थन में रैली करने जा रही है. मायावती की पार्टी ने सुरेश साखरे को टिकट दिया है. वह उनके समर्थन में प्रचार करती हुई नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि मायावती महाराष्ट्र में कई रैलियां करेंगी. बसपा ने लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन न देने का एलान किया है. पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
बसपा की ओर से जारी किया गया बयान
आपको बताते चले कि बसपा की ओर से जारी किए गए बयान में मायावती के कार्यक्रम की जानकारी दी गई है. बयान में कहा गया है, ”पूर्व सीएम और सांसद मायावती जी 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे आम चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में देशभर में की जाने वाली जनसभाओं के क्रम में कल यानी 11 अप्रैल को महाराष्ट्र नागपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी. यह कार्यक्रम नागपुर के इंदौरा क्षेत्र स्थित बेजोन बाग मैदान में दोपहर बाद होगा.”
‘बसपा दमदारी के साथ अकेले लड़ रही’
आगे पार्टी की ओऱ से यह भी बताया गया है कि इसने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला क्यों किया है. बसपा ने अपने बयान में कहा, ”देश में बहुजन हिताय और बहुजन सुखाया के व्यापक हित और कल्याण के मद्देनजर ही बसपा इस लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी और गठबंधन से कोई तालमेल या समझौता किए बिना ही पूरे देश में अपनी पार्टी के लोगों के ही तन, मन, धन के बल पर पूरी तैयारी और दमदारी के साथ अकेले लड़ रही है.”
मायावती 14 अप्रैल से यूपी में करेंगी रैली
उधर, मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने यूपी में चुनावी रैली शुरू कर दी है. वह पार्टी महासचिव सतीश मिश्रा और विश्वनाथ पाल के साथ जनसभाओं में देखे जा रहे हैं. वहीं, मायावती खुद 14 अप्रैल से यूपी में चुनावी रैलियों में नजर आएंगी.
read more: नशीले इंजेक्शन के ओवरडोज से 18 वर्षीय युवती की मौत,मामले की जांच में जुटी पुलिस