Rewa Borewell Accident:मध्य प्रदेश के रीवा में लापरवाही के कारण एक 6 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया था। बोरवेल की गहराई करीब 40 फुट है। वहीं मासूम को बचाने के लिए करीब 30 घंटे से अधिक बोरवेल में फंसे 6 वर्ष के मासूम मयंक आदिवासी को बचाने का रेस्क्यू मिशन चला गया। इतना ही नहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित जिला प्रशासन की टीम के भारी भरसक प्रयास के बावजूद भी मासूम को नहीं बचाया जा सका।
Read more : BJP के संकल्प पत्र को आतिशी ने ‘जुमला’ करार दिया,कहा-‘भारत में 25 फीसदी युवा बेरोजगार हैं’
नहीं बचाया जा सका मासूम
दरअसल 6 साल का मयूर शुक्रवार की शाम खेत पर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी वह खेलते-खेलते खुले में बोरवेल के पास पहुंच गया और उसमें गिर गया। वहीं जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अफसरों और रेस्क्यू टीम बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन चला गया लेकिन मासूम को नहीं बचाया जा सका।
Read more : Ambedkar Jayanti पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने अर्पित किए श्रद्धांजलि..
“खेलते समय बोरवेल में गिरा था 6 साल का बच्चा”
वहीं अधिकारियों ने बताया कि -“यह घटना उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे मनिका गांव में शाम लगभग तीन बजे हुई जब बच्चा खुले बोरवेल के पास खेल रहा था। राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (एसडीईआरएफ) की एक टीम को लगभग 40 फुट की गहराई पर फंसे बच्चे को बचाने के लिए सेवा में लगाया गया है।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि -“एक पाइप के माध्यम से बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। बच्चे की स्थिति पर नजर रखने के लिए एक सीसीटीवी कैमरा भी बोरवेल के भीतर भेजा गया, लेकिन कुछ रुकावट के कारण कैमरा उस तक नहीं पहुंच सका। बोरवेल करीब 70 फुट गहरा है और बच्चे को बचाने के लिए समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है।”