अफगानिस्तान (AUS vs AFG World Cup) के खिलाफ मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने धमाका किया और एक ऐसी पारी खेली जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचाया।
ICC World Cup : वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये मैच हमेशा याद किया जाएगा क्योंकि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने जिस तरह की बल्लेबाजी की वो कभी नहीं देखी गई। पैर में जकड़न होने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया।
छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैक्सी ने 128 गेंदों में 12 चौके-10 छक्के ठोक नाबाद 201 रन ठोक अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में अपनी शानदार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचाया।
मैक्सवेल ने मारा दोहरा शतक…
मैक्सवेल ने कमिंस (68 गेंद में नाबाद 12) के साथ आठवें विकेट के लिए 202 रन की अटूट साझेदारी की जो एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में अंतिम तीन विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इस साझेदारी में मैक्सवेल के दबदबे का अंदाजा इससे लगता है कि उनका योगदान इसमें 179 रन का रहा।
Read more: CM से मिलने जा रही डायल 112 महिला कर्मियों को पुलिस ने जबरन पकड़ा..
चोट के बाद लंगड़ाते हुए मैक्सवेल ने जड़ा दोहरा शतक…
यहां से अफगानिस्तान की जीत बेहद आसान लग रही थी। इसी दौरान मैक्सवेल को 2-3 बड़े जीवनदान भी मिले। इसका उन्होंने फायदा उठाया और तूफानी पारी खेलकर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन लाए। मैक्सवेल ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 170 गेंदों पर 202 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की।
माता आ गई मोड…
Saw this coming. 200 in a run-chase, One of the all time great one day innings by Maxwell. @Gmaxi_32 was a man possessed and
great support by @patcummins30 . An innings to remember for a long long time . #AUSvsAFG https://t.co/ClOM3NdSJf pic.twitter.com/nQ8uNVh1af
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 7, 2023
मैच का लुत्फ ले रहे सहवाग ने एक के बाद एक ट्वीट किए। उन्होंने लिखा- वाह, अफगानिस्तान फायर कर रहा है। मैक्सवेल के एलबीडब्लू से बचने के बाद वह ‘माता आ गई’ मोड में जा सकते हैं। देखना दिलचस्प होना चाहिए।