मथुरा संवाददाता: होशियार सिंह
Mathura: स्वास्थ्य विभाग के सचिव रंजन कुमार मथुरा आए। यहां पर उन्होंने पहले स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद जिला अस्पताल के ट्रॉमा विंग का निरीक्षण किया। तदोपरांत उन्होंने जल्द ही ट्रॉमा विंग को शुरू कराए जाने के संकेत दिए। जिला अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य सचिव रंजन कुमार ने सबसे पहले ट्रॉमा विंग का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने वार्ड, स्टोर रूम, कक्ष आदि देखे।
read more: Malihabad में Triple मर्डर,जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के 3 लोगों को मारी गोली
अस्पताल की ओपीडी का किया निरक्षण
इसके बाद वह सीधे अस्पताल की ओपीडी की तरफ गए। दो बजने के कारण ओपीडी लगभग बंद हो चुकी थी। इसी दौरान उन्होंने जनऔषधि केंद्र पर मरीज को खड़ा देखा तो उसके हाथ से पर्चा ले लिया और दवा निशुल्क दिलाने को कहा, लेकिन यह दवा अस्पताल में मिलने वाली दवाओं में शामिल नहीं है। इसलिए मरीज को वापस जन औषधि केंद्र पर ही भेज दिया गया।
read more: लेह लद्दाख में बर्फ स्खलन से अलीगढ़ का जवान हुआ शहीद, गांव लाया पार्थिव शरीर दी गई मुखाग्न
स्टाफ की व्यवस्था की जा रही..
इसके बाद उन्होंने सीएमएस कक्ष में सीडीओ मनीष मीणा, सीएमओ डॉ. एके वर्मा एवं सीएमएस डॉ. मुकुंद बंसल के साथ चर्चा की। स्वास्थ्य सचिव रंजन कुमार ने बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जिला अस्पताल की ट्रॉमा विंग को संचालित कराने का है। इसे अतिशीघ्र दुर्घटना में घायल मरीजों के लिए शुरू कराया जाएगा। इसके लिए स्टाफ की व्यवस्था की जा रही है।
शीघ्र ही विशेषज्ञों की तैनाती की जाएगी
फिजीशियन की कमी पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही यहां विशेषज्ञों की तैनाती की जाएगी। इससे पूर्व स्वास्थ्य सचिव रंजन कुमार ने स्थानीय होटल में स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ, आसपास के जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की। उनकी मौजूदगी में ही आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन भी लॉन्च किया। डॉ. भूदेव, डॉ. चित्रेश, डॉ. अमन, डॉ. नीरज आदि मौजूद रहे।
read more: Police ने भारी मात्रा में विदेशी शराब का खेप किया जब्त