Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders,IPL 2024 70th Match:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 70वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।
वहीं दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अबतक 13 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान केकेआर ने 9 मैच जीते हैं और 3 हारे हैं। जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 13 में से 8 मैच जीते हैं और 5 में हार मिली है।
Read more : गोण्डा पहुंचे कैबिनेट मंत्री A. K. Sharma ने करण भूषण सिंह के पक्ष में मांगा वोट
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आपको बता दें आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबतक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स को 14 मैच में जीत मिली है। जबकि राजस्थान रॉयल्स ने भी अब तक 14 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
इस सीजन दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत है। पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 2 विकेट से जीत मिली थी। आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच महज एक मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट से अपने नाम किया था।
Read more : Noida में नहीं थम रहा कुत्तों का हमला, पिटबुल ने 8 साल के मासूम को बुरी तरह नोचा..
बारसापारा स्टेडियम में कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
RR ने गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में अब तक सिर्फ 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच में जीत मिली है। यहां RR का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है।KKR की टीम इस मैदान पर पहली बार खेलते हुए नजर आएगी। ऐसे में वह पहले यहां की पिच और स्टेडियम को समझना चाहेगी।इस सीजन उनकी टीम अच्छी फॉर्म में भी चल रही है।
Read more : एक मंच पर राहुल,सोनिया और अखिलेश,भावुक होकर बोलीं ‘अपना बेटा आपको सौंप रही हूं’
इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है…
राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेत्मायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
Read more : रक्षा मंत्री ने मंच से विपक्ष पर बोला हमला,-UCC को हम लागू करेंगे ये हमारा कमिटमेंट..
कोलकाता नाइट राइडर्सः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।