IND vs AUS: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. अगर यह मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो सेमीफाइनल में पहुंचने की तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है. मुकाबला शुरु होने में कुछ ही घंटे बचे है ..ऐसे में वहां पर बारिश शुरु हो गई है. सेंट लूसिया में इस समय सुबह के लगभग 7 बजे हैं. वहां अभी मूसलाधार बारिश हो रही है. मुकाबला सेंट लूसिया के समय के मुताबिक सुबह 10:30 बजे शुरू होगा. उस समय भारत में रात के 8 बजे रहे होंगे.
Read More: सत्र के पहले दिन Rahul Gandhi का इस्तीफा,प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने दी जानकारी
सुपर-8 का समीकरण
बताते चले कि ग्रुप-1 में भारतीय टीम अब तक सबसे ज्यादा 2 मैच जीत चुकी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने 1-1 मैच जीते हैं और दोनों के पास 2-2 प्वाइंट्स हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेलना है, जबकि अफगानिस्तान बांग्लादेश से भिड़ेगा.
पहला समीकरण
आपको बता दे कि अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट मिलेगा. इस स्थिति में अगर अफगानिस्तान अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ जीत जाता है, तो वह 4 प्वाइंट्स के साथ सेमीफाइनल में जगह बना लेगा. इस परिस्थिति में भारतीय टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
Read More: IndiGo ने लॉन्च किया नया AI फीचर, अब वॉट्सऐप पर आसानी से करें फ्लाइट टिकट बुक
दूसरा समीकरण
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है और अफगानिस्तान अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ हार जाता है, तो ऑस्ट्रेलिया 3 प्वाइंट्स के साथ सेमीफाइनल में जगह बना लेगी.
भारत का शानदार प्रदर्शन
सुपर-8 में भारतीय टीम का बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है. भारत ने अब तक दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा लिए हैं. भारत ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को और दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था.
Read More: Credit Card यूजर्स के लिए अलर्ट,1 जुलाई से बदलेंगे पेमेंट के नियम
ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो की स्थिति
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-8 में दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक जीत और एक हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की थी, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। अब ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. आज का मुकाबला बेहद रोमांचक और महत्वपूर्ण होने वाला है. देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करती है और बारिश किस तरह से इस खेल में बाधा डालती है.