UP Paper Leak Mastermind Arrested: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी पुलिस को बड़ा सफलता हाथ लगी है।यूपी एसटीएफ ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। सिपाही भर्ती का पेपर लीक करने वाला असली मास्टरमाइंड अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। जहां पुलिस ने राजीव उर्फ राहुल मिश्रा समेत दो लोगों को एसटीएफ ने दबोचा है। वहीं सूत्रों के अनुसार, पता चला है कि प्रिंटिंग प्रेस के नेटवर्क से यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। प्रिंटिंग प्रेस से पेपर निकलने के बाद क्वेश्चन पेपर को ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनी ने लीक किया था।
Read more : जवान का वर्दी बेचने वाला शख्स निकला जासूस, भेजता था सेना से जुड़ी जानकारी
“पेपर लीक मामले में अब तक 396 आरोपियों को गिरफ्तार”
आपको बता दें कि जांच में पता चला है कि UPTET पेपर लीक मामले में भी राजीव उर्फ राहुल मिश्रा ही असली मास्टरमाइंड था। वहीं अब तक मास्टरमाइंड समेत 10 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। यूपी डीजीपी ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि-” पेपर लीक मामले में अब तक 396 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।”उन्होनें आगे बताया कि- “मामले के तीन प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मास्टर माइंड की तलाश जारी है। “
Read more : Manipur में भूकंप के तेज झटके से हिली धरती,जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता?
क्या है पूरा मामला?
दरअसल 17 और 18 फरवरी 2024 को यूपी में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके बाद इसका पेपर कई घंटों पहले सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था। इसके बाद पूरे राज्य में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। करीब 50 लाख अभ्यार्थियों ने ये पेपर दिया था। करीब 60 हजार पदों के लिए ये परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को निरस्त करने का आदेश दिया था और ये कहा था कि ये परीक्षा 6 महीने में दोबारा कराई जाए।
Read more : खत्म हुआ लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार!शनिवार को चुनाव आयोग करेगा मतदान की तारीख का ऐलान
यूपी सरकार ने प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष को हटाया
बताते चले कि योगी सरकार ने पेपर लीक मामले में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात बोली है, साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा. उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने और परीक्षा रद्द करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटा दिया था. सरकार ने 1990 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी रेणुका मिश्रा को 14 जून 2023 को महानिदेशक व अध्यक्ष उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी थी।