UP के ईटावा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक बार फिर से ट्रेन के बोगियों में आग लगने का घटना सामने आया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के ईटावा में नई दिल्ली से बिहार के दरभंगा जा रही क्लोन स्पेशल की तीन बोगियों में आग लगने का मामला सामने आया है। इटावा के सराय रोपड़ स्टेशन के पास क्लोन स्पेशल में भीषण आग लग गई। सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की एस-1 बोगी में आग लगी। आग को लगता देख ट्रेन में सवार पैसेंजर बोगी से कूद -कूद कर बाहर निकलने लग गई।
Read more : आज का राशिफल: 16-november-2023 , aaj-ka-rashifal- 16-11-2023
सवार यात्री बोगी से कूद कर बाहर निकले..
इटावा के सराय रोपड़ स्टेशन के पास क्लोन स्पेशल में भीषण आग लग गई। सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की एस-1 बोगी आग में लगी। आग को लगता देखकर सवार यात्री बोगी से कूद कर बाहर निकले। वहीं त्योहार के कारण इस समय ट्रेन में भारी भीड़ दिख रही है। स्लीपर बोगी में सबसे अधिक भीड़ दिख रही है। ऐसे में आग की घटना ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। क्योकिं इस घटना से हम अनुमान लगा सकते है की कितने लोगों को इस वजह से परेशानी हुई होगी।
Read more : IND vs NZ: Team india ने 12 साल बाद कटाया फाइनल का टिकट..
रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे..
बता दें कि रेल के डिब्बे में भयानक आग की तस्वीर सामने आ रही हैं। आग ने ट्रेन की कई बगियां को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं लग पाया है। आग लगने की घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच कर बोगी में लगी आग को बुझाने के प्रयास में जुट गई है। वहीं, रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
यात्री ने बताई इसकी वजह..
वहीं तीन कोच में सवार थे 500 यात्री, यात्री बोला- किसी ने चार्जर लगाया और उठने लगा धुआं। बुधवार शाम दिल्ली से दरभंगा ट्रेन (02570) की तीन बोगियां जलकर खाक हो गईं। इसमें एक स्लीपर कोच और दो जनरल बोगी शामिल है। आधिकारिक बयान के आधार पर इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।केवल चार लोगों को मामूली चोट लगी हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है।वहीं आग पर काबू पाने के बाद जली हुई तीनों बोगियों को ट्रेन से अलग किया गया और बाकी के कोचों में सभी यात्रियों को एडजस्ट कराकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि कानपुर पहुंचने के बाद ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।