Lucknow News : पीजीआई में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पीडि़त पिता ने पति, सास सहित ससुरालजनों पर दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।बाराबंकी के नगर कोतवाली स्थित कानून गोयन मोहल्ला निवासी राजेश रस्तोगी ने 2019 में अपनी बेटी कल्याणी उर्फ शैली का विवाह सैनिक नगर तेलीबाग के जितेंद्र कुमार से किया था।
Read more : ‘यहां के लोग हार का ऐसा इंजेक्शन देंगे जिसकी गूंज दिल्ली तक जाएगी’चुनावी सभा में गरजे शिवपाल यादव
तबियत खराब की सूचना पर पहुंचे पिता को मिला बेटी का शव
आरोप है कि शादी के बाद से ही कम दहेज के लिये जेठ मनीष, सास लक्ष्मी देवी व जेठानी वन्दना उसकी बेटी को प्रताडि़त कर दस लाख रूपये और कार की मांग करते थे। बीते 26 अप्रैल को रात में उन्हें ससुराल से फोन आया कि बेटी की तबियत खराब है। इसके बाद वह बेटे के साथ तेलीबाग उसके ससुराल पहुंचे। वहां देखा कि उसके गले व शरीर पर निशान थे।
Read more : महाराष्ट्र में कांग्रेस पर जमकर बरसे CM योगी बोले,’कांग्रेस के लोग राम मंदिर बना पाते क्या?’
दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
राजेश का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने बेटी का इलाज नही करवाया। इसके बाद उन्होंने बाराबंकी के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर इलाज के दौरान अगले दिन ही उसकी मौत हो गई। बाराबंकी में ही उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद लखनऊ के पीजीआई थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति जितेंद्र कुमार, सास लक्ष्मी देवी, जेठ मनीष, जेठानी वंदना के विरुद्ध दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।