Paris Olympics 2024 : ओलंपिक 2024 में भारत की स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकर ने अब तक काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है.मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पदक से चूक गई हैं.महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर चौथे स्थान पर रहीं
.स्पर्धा में कुल 10 सीरीज के शॉट्स लगाए जाने थे.एक सीरीज में कुल 5 शॉट्स थे,3 सीरीज के बाद एलिमिनेशन का दौर शुरू हुआ था.मनु 8 सीरीज के बाद 28 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं.40 में से मनु भाकर के 28 शॉट्स ग्रीन हुए बाकी निशाने पर नहीं लगे।
Read more : BSF New DG: SSB के DG दलजीत सिंह चौधरी संभालेंगे BSF का प्रभार..अगले आदेश तक के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी
चौथे स्थान पर रही मनु भाकर
आठवीं सीरीज में मनु भाकर का चौथे स्थान पर मौजूद हंगरी की वेरोनिका मेजर के बीच मुकाबला था.इस सीरीज में मनु तीन शॉट चूक गईं जबकि वेरोनिका ने दो शॉट मिस किए और तीन शॉट्स निशाने पर लगे और मनु से आगे हो गईं.इस तरह मनु भाकर पदक से चूक गईं.वेरोनिका ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया,दक्षिण कोरिया की जिन यांग ने स्वर्ण और फ्रांस की कैमिली ने रजत पदक जीता.10 सीरीज के बाद दोनों का स्कोर 37-37 था फिर दोनों के बीच शूटआउट हुआ जिसमें 4 शॉट्स निशाने पर लगाए जबकि कैमिली का सिर्फ एक शॉट निशाने पर लगा।
Read more : Manipur में शांति वार्ता के बाद फिर भड़की हिंसा, जिरीबाम जिले में मैतेई परिवार का घर जला
ओलंपिक इतिहास में सबसे कामयाब खिलाड़ी
हालांकि मनु भाकर ने ओलंपिक इतिहास में सबसे कामयाब भारतीय खिलाड़ी के रुप में अपना नाम दर्ज करा लिया है.मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल जीता था.उन्होंने 28 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.मनु ने इसके बाद 30 जुलाई मंगलवार को सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिक्स्ड टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता।
Read more : Israel और Iran के बीच भीषण युद्ध की आशंका,हवाई हमले में हमास के चीफ कमांडर हानिया का खात्मा
पेरिस ओलंपिक का आज 8वां दिन
पेरिस ओलंपिक का आज 8वां दिन है.मनु भाकर 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंची थीं देशवासियों को उनसे मेडल की उम्मीद थी लेकिन इस बार वो चौथे स्थान पर रहीं.आज सुबह से ही हरियाणा में चरखी दादरी स्थित मनु भाकर की नानी के घर पर जश्न का माहौल बना हुआ था.25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल मुकाबले से पहले उनकी नानी के घर पर लोग प्रार्थनाएं और गाना बजाना कर रहे थे.मनु भाकर की नानी सावित्री देवी ने बताया कि,मनु फाइनल में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतेंगी हम सभी इसके लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं उनके जीतने के बाद हम सभी जश्न मनाएंगे।