LokSabha Election 2024 : देश में 19वीं लोकसभा के चुनाव हो रहे है। पहले और दूसरे चरण के मतदान हो चुके है। तीसरे चरण के मतदान 7 मई को होना है। तीसरे चरण के चुनाव से पहले भाजपा ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं करती हुई दिखाई दे रही है। पार्टी ने अबकी बार 400 पार’ का लक्ष्य तय किया है,जिसको पूरा करने के लिए पीएम मोदी हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों में जनसभा कर रहे है। इसी सिलसिले में पार्टी बदलने का दौर भी लगातार जारी है। साथ ही पार्टियों में सदस्यता लेने की होड़ भी लगी हुई है। इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी भाजपा के लिए दिख रही है। इस बीच मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी शनिवार को भाजपा में शामिल हो गईं।
Read more : ‘मेरा परिवार भी आप और मेरे वारिस भी आप’सीतापुर में बोले PM Modi
“नड्डा साहब ने जरूर मुझमें कुछ देखा होगा’
वहीं इस मौके पर उन्होंने बीजेपी में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि-” वह हैरान हैं, उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैं हैरान हूं…भगवान की योजना के बारे में कोई नहीं जानता। मुझे नहीं लगता था कि यह आज या फिर इतनी जल्दी होगा। मुझे लगा था कि यह 10-15 साल बाद होगा। लेकिन अध्यक्ष साहब (बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा) ने मुझमें कुछ देखा…और मैं अब कोशिश करुंगी कि मैं किसी को निराश न करूं।”
Read more : Ayodhya में Pm Modi का मेगा रोड शो,सड़कों पर दिखा समर्थकों का हुजूम
पिता के लिए प्रचार में हुईं शामिल
रीति तिवारी शनिवार को अपने पिता की प्रचार रैली में शामिल हुई थीं। यह इस लोकसभा चुनाव के लिए मनोज तिवारी की पहली प्रचार रैली थी। रीति ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया था। रीति तिवारी को किसी चुनाव में कब और कहां से टिकट दिया जाएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
Read more : आज का राशिफल: 06 May-2024 ,aaj-ka-rashifal- 06-05-2024
रीति एक एनजीओ में करती हैं काम
आपको बता दें कि रीति एक एनजीओ में काम करती हैं और वह एक गायिका और गीतकार भी हैं। शनिवार को मनोज तिवारी के चुनाव प्रचार का पहला दिन था। जिसमें रीति शामिल हुईं और उन्होंने एक इंस्टाग्राम पर इस दौरान की स्टोरी भी शेयर की। रीति मनोज तिवारी की पहली पत्नी रानी तिवारी की बेटी हैं। शादी के 11 साल बाद 2011 में मनोज और रानी अलग हो गए। 2020 में मनोज तिवारी सुरभि के साथ दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे। सांसद और सुरभि के दो बच्चें हैं।