Manoj Jha Targeted Pm Modi: आरजेडी प्रवक्ता और सांसद मनोज कुमार झा ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा,जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोक-सरोकार के मुद्दे पर बोलने लग जाएंगे उस दिन देश को अपना प्रधानमंत्री मिल जाएगा.प्रेस कांफ्रेंस में अपन हाथों में संविधान की किताब लेकर पहुंचे मनोज कुमार झा ने कहा…जब तक देश का संविधान है तब तक हम सबके अधिकार सुरक्षित हैं,आरजेडी सांसद ने आगे बताया कि,ये जो किताब है इसे महज किताब मत कहिए,ये देश की सबसे पवित्र किताब है,ये किताब हमारे-आपके जिंदा होने का सबूत है,इसमें हमारी सहूलियतें और आरक्षण की गारंटी है।
Read More: सहारनपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो,कहा-‘हम सत्ता को नहीं, बल्कि शक्ति और सत्य को पूजते”
हाथों में संविधान की किताब लेकर की प्रेस कांफ्रेंस
आपको बता दें कि,लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा 400 सीटें जीतने का दावा कर रही है जबकि इसके विपरीत बीजेपी को शिकस्त देने के लिए तमाम विपक्षी दलों ने एकजुट होकर इंडिया अलायंस नाम का एक महागठबंधन बनाया जिसमें शामिल दलों का मानना है कि,भाजपा 400 सीटें जीतने का दावा इसलिए कर रही है क्योंकि अगर इस बार वो सरकार में आई तो संविधान को खत्म कर लोकतंत्र की हत्या कर देगी।इसी के चलते आरजेडी सांसद आज प्रेस कांफ्रेंस में अपने हाथों में संविधान की किताब लेकर पहुंचे जहां उन्होंने कहा,अगर प्रधानमंत्री जी को इस पर कुछ करना है तो तमाम वो लोग जिन्होंने कहा है हम संविधान को बदल देंगे उन्हें पार्टी से निकाल दें।
बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना है-मनोज झा
आरजेडी सांसद ने कहा,पीएम मोदी युवाओं के लिए नौकरी,महिला सशक्तीकरण और अग्निवीर जैसी योजना को खत्म करने पर कोई बात क्यों नहीं कर रहे हैं.चुनाव इन मुद्दों पर होने चाहिए,ये देश के बुनियादी ढांचे का अभिन्न हिस्सा है जिनको इनकी समझ नहीं है उन्हें थोड़ा पढ़ना चाहिए।इंडिया अलायंस के एकजुटता के सवाल पर मनोज झा ने बताया,हमारा गठबंधन मजबूत है,हम मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं,न कांग्रेस परेशान है,न आरजेडी परेशा…बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना है।
“आप भी ऐसा जंगलराज पूरे देश में लाइए”
मनोज झा ने पीएम मोदी के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा,नरेंद्र मोदी देश के पीएम हैं…आपका आचरण,आपकी भाषा देश के प्रधानमंत्री की तरह होनी चाहिए…17 महीने में हमने 5 लाख नौकरियां दी ये जंगलराज है क्या अगर जंगलराज है तो आप भी ऐसा जंगलराज पूरे देश में लाइए…2 करोड़ नौकरी प्रति वर्ष देने का आपने वादा किया था लेकिन वो हवा-हवाई हो गया पीएम मोदी मौलिक मुद्दों पर बात नहीं करते मनोज कुमार झा ने ये सारी बातें हाथों में संविधान की किताब लेकर मीडिया कर्मियों के सामने कही।
Read More: अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? प्रेस कांफ्रेंस में Rahul Gandhi ने सवाल का दिया जवाब