Bigg Boss OTT सीजन 2 में कंटेंस्टेंट बनकर आयी मनीषा रानी को कौन नहीं जानता है उन्होंने हमेशा अपने डांस और Sizzling Pics से लाइमलाइट बटोरी है और इस बार भी उनका बेहद खूबसूरत रूप देखने को मिला है।दरअसल,उन्होंने अपने Social media अकाउंट पर छठ पूजा करते हुए बेहद खूबसूरत तस्वीरें डाली हैं। जिससे उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो मनीषा हमेशा से ही मॉर्डन आउटफिट में ही नजर आती हैं, मगर इस पर्व को मनाने के लिए मनीषा ने न सिर्फ Traditional wear को चुना, बल्कि इस Traditional लुक को पूरी तरह से अपनाया।
Read More: Baba Siddique हत्या मामले में मुड़ी जांच की दिशा….SRA परियोजना से जुड़े तार, सबूत खंगालने में जुटी मुंबई पुलिस
यूजर्स ने कहा,छठ पूजा का मजाक उड़ाना गलत
मनीषा द्वारा डाली गयी सोशल मीडिया फोटोज पर यूजर्स ने कहा कि,मनीषा का ऐसा रूप देखने में बिलकुल अच्छा नहीं लगा रहा है मनीषा ने बिना शादी किये ही सुहागन का श्रृंगार किया है, जो छठ पूजा के साथ बिलकुल भी मेल नहीं खा रहा है।यूजर्स ने ये भी कहा,छठ पूजा का व्रत महिलाएं पारंपरिक तरीके से अपने पति के स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए करती हैं जिसमें बहुत ही श्रद्धा भाव होता है लेकिन मनीषा ने बिना शादी किए ही इस तरह श्रृंगार किया है। यहाँ तक कुछ लोगो ने उन्हें चेतावनी भी दी कि,इस तरह छठ पूजा का मजाक उड़ाना गलत है।
कहीं आलोचना तो कहीं तारीफ
सबको लग रहा है कि,मनीषा के फैंस ने सिर्फ उनकी आलोचना ही की है मगर ऐसा नहीं है क्योंकि उनके कुछ फैंस ने उनके इस लुक की तारीफ भी की है और उनके खूबसूरत रूप को लेकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।यहाँ तक फैंस उनके इस स्टाइल और आकर्षण को देख कर उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं साथ ही ये भी कह रहे हैं कि,मनीषा ने जो भी फोटोज डाली हैंं वह बिहारी संस्कृति और छठ पूजा के प्रति उनके प्यार को दर्शाती है और उन्होंने इसे केवल एक उत्सव के रूप में मनाया है।
रेशम के धागों से बुनी हुई मनीषा की साड़ी
मनीषा का सिर्फ पारंपरिक वस्त्र ही ट्रेडिशनल नहीं था बल्कि इसके रंग भी ट्रेडिशनल थे बनारसी सिल्क की साड़ी पर गहरा लाल और हरा रंग देखा जा सकता था। दो बेहद अलग शेड होते हुए भी ये मिलकर खूबसूरत कलर ब्लॉक लुक क्रिएट कर रहे थे और साड़ी के साथ फुल स्लीव्स का डीप कट नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना था। इसकी स्लीव्स पर सीक्वन के साथ इंट्रीकेट सिल्वर एम्ब्रॉइडरी देखी जा सकती थी।
ओवरऑल सुनहरी बूटियां
मनीषा की साड़ी की और बात करें तो उस पर ओवरऑल सुनहरी बूटियां बनी हुई थीं। वहीं उसके बॉर्डर और पल्ले पर फूलों का जाल बना था। ये फ्लोरल वर्क बनारसी साड़ियों की खास पहचान में से एक माना जाता है। इसका कनेक्शन मुगल काल से भी जोड़ा जाता है उस दौरान शाही लोगों के बनारसी सिल्क कपड़ों पर वर्क के लिए सोने के तारों का इस्तेमाल आम होता था।
जूलरी की जगह ठोस जेवर
मनीषा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए फैंसी जूलरी की जगह सोने के ठोस जेवर पहने थे। उन्होंने चोकर नेकलेस और उसके साथ की मैचिंग नथ भी पहनी थी। उनके बालों में मांग टीका और पूजा के लिए चेहरे पर लगा उनका लम्बा सा सिंदूर जो उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा था। हाथों में कांच की चुड़िया जिसमें बहुत अच्छी लग रही थी।