Manish Kashyap In BJP : लोकसभा चुनाव के तहत दूसरे दौर के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। सात चरणों वाले इस चुनाव के लिए बीजेपी अपनी रणनीति में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। वहीं बीजेपी में शामिल होने वालों की होड़ लगी है।लोकसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद से ही कांग्रेस समेत तमाम दलों के दिग्गज नेता बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, जिसे देखो वही भगवा ओढ़े चला आ रहा है।इसी कड़ी में यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली है। इस मौके पर मनीष कश्यप ने बीजेपी में शामिल होने की वजह भी बताई।
Read more : तेजस्वी यादव का जेपी नड्डा पर बड़ा आरोप बोले-‘Bihar में जहां-जहां चुनाव हो रहे वहां नोट बांट रहे’
“पीएम मोदी के कार्य, विकास से प्रभावित होकर मनीष बीजेपी में आ रहे हैं”
आपको बता दें कि,मनोज तिवारी जिन्होंने मनीष कश्यप को बीजेपी में शामिल कराया उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्य, विकास से प्रभावित होकर मनीष बीजेपी में आ रहे हैं। मनीष कश्यप ने अपने करियर में लोगों के मुद्दे को उठाया, मोदी जी के समर्थन में बातें की साथ ही उन्होंने जनता के मुद्दों को उठाया। मनीष को गैर बीजेपी सरकारों ने परेशान किया लेकिन बीजेपी ने बुरे दौर में भी उनका साथ दिया।
Read more : तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें! Maharashtra Cyber Cell ने भेजा समन,क्या है मामला ?
बीजेपी ऐसे लोगों के साथ है जो समाज की बात को उठाते हैं- मनोज तिवारी
सांसद मनोज तिवारी ने आगे कहा कि-मैं तो बुरे वक्त में भी मनीष कश्यप और उनके परिवार के साथ था.मनीष कश्यप 9 महीने जेल में रहे, मैं उनके घर गया। मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी ऐसे लोगों के साथ है जो समाज की बात को उठाते हैं। मनीष कश्यप ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय ले लिया था लेकिन अब वो हमारे साथ आ गए हैं।”
Read more : दिलचस्प हुआ कन्नौज का मुकाबला,अखिलेश यादव ने किया नामांकन,सुब्रत पाठक से होगी टक्कर
“मां ने कहा कि तुम पीएम के हाथों को मजबूत करो”
बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद मनीष ने कहा कि -“मां पीएम मोदी का वीडियो देखती रहती हैं, मां का आदेश था, मां ने कहा कि तुम पीएम के हाथों को मजबूत करो, मैं तुमको पीएम मोदी को सौंपती हूं, मनीष ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं क्या कहूं, मैं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में हूं, मेरे पास शब्द नहीं है, ‘जय श्रीराम’ मालूम हो कि मनीष कश्यप के बीजेपी में शामिल होने की सुगबुगाहट कई दिनों से चल रही थी, मनोज तिवारी से उनकी मुलाकात के बाद से ही इस बात की पुष्टि करीब-करीब हो गई थी।