मणिपुर: मणिपुर में कई महीनों से चले आ रहे जातीय संघर्ष पर हमले पर पहुंच गया हैं।जिसके चलते बीते मंगलवार को पुलिस इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे कमांडो टीम पर भी हमला हुआ। जिसमें की कई कमांडो भी हो गए। घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
read more: हैलोवीन का फेस्टिवल किस दिन और क्यों मनाया जाता है…
हालात सुधरने को नाम नहीं ले रहा
मणिपुर में अभी भी हालात सुधरने को नाम नहीं ले रहा हैं। उग्रवादियों की हरकत दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। बता दे कि बीते मंगलवार को मणिपुर पुलिस की कमांडो टीम पर हमला किया गया, जिसमें कई कमांडो घायल हो गए हैंष जिनको अस्पताल में भर्ती कराया हैं। बता दे कि मंगलवार को एक पुलिस के सीनियर अफसर की उग्रवादियों ने गाली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद कमांडो टीम को रिइंफोर्समेंट के तौर पर भेजा रहा था, लेकिन वो भी उग्रवादियों का शिकार हो गए और इन पर भी हमला हो गया।
उग्रवादियों ने गोलियां बरसानी शुरू की
आपको बता दे कि जब कमांडो टीम जब तेंगनाउपाल जिले से महज 10 किलोमीटर दूर थी, तब घात लगाकर बैठे उग्रवादियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी। जिसके बाद असम राइफल्स की एक टुकड़ी को हमले वाली जगह भेजा गया, जिसके बाद असम राइफल्स ने उग्रवादियों को खदेड़ते हुए पुलिस कमांडोज को रेस्क्यू किया और अस्पताल में भर्ती कराया है। मिली कुछ सूत्रों की जानाकीर के अनुसार अस्पताल में कई कमांडो की हालत गंभीर बनी हुई है।