Cyber Crime News : देश में साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मौजूदा वक्त में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह काफी सक्रिय हैं। ये भोले भाले आम लोगों को तो अपना शिकार बनाते ही हैं, साथ ही काफी पढ़े लिखे नागरिकों को भी अपनी जाल में फंसा लेते हैं। ऐसे ही एक ओर मामला ग्वालियर से सामने आया है।जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाओगे।
Read more : ‘कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो कश्मीर में धारा 370 को वह फिर बहाल कर देंगे’कौशांबी में गरजे अमित शाह
छात्र बेहद मानसिक रूप से परेशान
यहां साइबर ठगों ने एक इंजीनियरिंग छात्र को लड़की बन कर पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी बाद में वीडियो कॉल पर लड़की ने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिए।इंजीनियरिंग छात्र कुछ समझ नहीं सका इसके बाद कथित तौर पर निहारिका नामक इस लड़की के छात्र के पास रेन्सम कॉल आना शुरू हुए और उससे हजारों रुपए की डिमांड होने लगी इसे लेकर छात्र बेहद मानसिक रूप से परेशान हो गया और उसने अपने घर वालों को इसके बारे में बताया तब घर वाले छात्र को लेकर साइबर क्राइम थाने पहुंचे और शिकायत की फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
Read more : ‘सोनिया गांधी कैसे जा सकती मंदिर,क्या हिंदू चुप बैठेगा?’नाना पटोले के बयान पर भड़के हिमंत बिस्वा
छात्र से न्यूड होने को बोला और खुद भी न्यूड हो गई
दरअसल ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियरिंग छात्र को तीन दिन पहले उसकी फेसबुक पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई इसके बाद छात्र ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते ही युवती के मैसेंजर पर मैसेज आने लगे और उनकी बातचीत होने लगी दो दिन काफी बातचीत होने के बाद युवती ने उसका मोबाइल नंबर लिया और वॉइस और वीडियो कॉल करने लगी बातचीत होने पर छात्र भी उससे खुलकर बातचीत करने लगा बातचीत होने के बाद युवती ने उसे वीडियो कॉल किया और छात्र से न्यूड होने को बोला और खुद भी न्यूड हो गई छात्र ने कपड़े नहीं उतारे तो उसने उसके वीडियो को एडिट कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
Read more : चौथे चरण के रण में आंकडों में उलझे बाजीगर..देखें किन दिग्गजों की किस्मत लगी दांव पर ?
पूरे मामले पर जांच शुरू
जिसके बाद हजारों रुपए की मांग करने लगी लेकिन जब छात्र ने रुपए नहीं दिए तो वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जिससे छात्र परेशान हो गया और डिप्रेशन में जाने लगा तभी परिजनों ने छात्र को परेशान देख बातचीत की जिसके बाद छात्र ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई जिसके बाद परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत ग्वालियर एसपी ऑफिस पहुच कर क्राइम ब्रांज साइबर सेल में की हैं इसके बाद क्राइम ब्रांच साइबर पुलिस ने इस पूरे मामले को संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।