Input- Richa
स्पाइडर मैन स्टाइल: लोकल ट्रेन से लगातार हो रहे हादसों के बाद भी लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कई बार ऐसा देखा गया है कि लोग अगले ट्रेन का इंतजार नहीं करते हैं. और भीड़ वाली ट्रेन में ही चढ़ जाते हैं. ऐसे में कई बार हादसे भी हो चुके हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर लोकल ट्रेनों के वीडियो हर जगह खूब वायरल हो रहे है. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए हमेशा से जरुरी नियम बनाए जाते है. फिर भी लोगों की थोड़ी सी लापरवाही के वजह से उनकी जान चली जाती है. आजकल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि एक युवक लोकल ट्रेन से बिल्कुल अलग तरीके से सफर कर रहा. जिसे देखने के बाद आपको स्पाइडर मैन की याद आ जाएगी.
स्पाइडर मैन स्टाइल में ट्रेन में लटका शख्स
वीडियो में एक शख्स ट्रेन की गेट पर लटका हुआ दिखाई दे रहा है. जी हां, दरअसल ये शख्स ट्रेन की गेट पर लटककर सफर कर रहा है. अब ये तो हम सभी जानते है कि लोकल ट्रेन में एक दिन में लाखों लोग सफर करते है. ये एक जगह से दूसरी जगह जाने का सबसे किफायती साधन है. लोकल ट्रेन में कई घटनाएं यात्रियों के पीठ पर बैग लेकर ट्रेन के गेट पर सफर करने से होते हैं. पीठ पर लटका बैग बाहर की तरफ निकला होता है. जो बिजली के खंभे से टकरा जाता है जिससे हादसे हो जाते हैं. इसके अलावा भीड़ होने के वजह से लोगों को ट्रेन में सफर करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
Read More: महिला पहलवान उत्पीड़न मामले में कोर्ट ने बृजभूषण को किया तलब…
ट्रेन में इतनी भीड़ होने के बाद भी युवक ट्रेन की गेट पर जबरदस्ती लटक जाता है. इस ट्रेन में इतनी ज्यादा भीड़ है कि पैर रखने की भी जगह नहीं है फिर भी ये शख्स किसी तरह अपना एक पैर रख पाता है. वहीं जब ट्रेन खुल जाती है. तब ये शख्स मुश्किल से दूसरा पैर ट्रेन की सीढी पर रखने की कोशिश करता है. लेकिन नहीं रख पाता है. बैग को आगे की तरफ लटकाए हुए और एक पैर को हवा में लहराते हुए. ये शख्स अपनी पूरी यात्रा करता है. ट्रेन के प्लेटफॉर्म को छोड़ने के बाद वो शख्स बिजली के खंभे से खुद को बचाता है. वैसे ये वीडियो मुंबई लोकल का है.
रेलवे जागरूकता अभियान
बता दें कि रेलवे लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. फिर भी लोग अपनी जान खतरे में डालते देते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे लोग मौजूद हैं. जो इतनी भीड़ में सफर करने के लिए अपनी हिम्मत नहीं दिखा पा रहे है. वैसे तो ज्यादातर लोग जल्दी पहुंचने के वजह से मौत को गले लगाने से भी नहीं डरते हैं. अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद से यूजर्स लगातार इसपर कमेंट कर रहे हैं.