West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचीत की और झारखंड के बांधों से पानी छोड़ने के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि झारखंड के बांधों से छोड़े जा रहे पानी के कारण पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
Read More: Wayanad landslide: शशि थरूर के ‘यादगार दिन’ कैप्शन पर विवाद.. BJP नेताओं ने उठाए सवाल
सीएम ममता ने किया पोस्ट
बताते चले कि सोशल मीडिया मंच एक्स पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने लिखा, “मैंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से बात की है और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की है.बातचीत में तनुघाट से पानी छोड़ने का मुद्दा सामने आया, जिसके कारण पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है. मैंने उनसे इस पर ध्यान देने का अनुरोध किया है.” ममता बनर्जी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों के संपर्क में हैं.
बाढ़ की स्थिति और सरकारी उपाय
आपको बता दे कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आगे कहा, “मैं बाढ़ की स्थिति पर लगातार निगरानी रख रही हूं. मैंने बंगाल के दक्षिण और उत्तरी क्षेत्र के जिलाधिकारियों से बात की है और उन्हें निर्देश दिया है कि अगले तीन से चार दिन तक बाढ़ की स्थिति पर ध्यान रखें. मैंने सभी एहतियाती कदम उठाने का आदेश दिया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.”
Read More: Delhi: ‘जमीनी हकीकत भयावह और शर्मनाक..’ जलभराव और नालों की गंदगी देख कर बोले LG
डीवीसी की स्थिति और बाढ़ पर प्रभाव
वहीं, दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (डीवीसी) ने कहा कि झारखंड में इस बार बारिश की कमी देखी गई है. डीवीसी का कहना है कि निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा नहीं है. डीवीसी ने रविवार को पंचेत और मैथन बांधों से 1.2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा है, जबकि शनिवार को 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। मैथन बांध के कार्यकारी निदेशक अंजनी दुबे का कहना है कि बारिश में कमी के कारण तनुघाट से कम पानी छोड़े जाने की संभावना है, जिससे पंचेत और मैथन बांधों से भी कम पानी छोड़े जाने की संभावना है.
बीजेपी ने सीएम ममता पर साधा निशाना
आपको बता दे कि इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और हेमंत सोरेन के खिलाफ आलोचना की है. भाजपा नेताओं का कहना है कि ममता बनर्जी झारखंड को दोष देने के लिए अपनी नाकामी छिपा रही हैं. असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने ममता बनर्जी के बयान पर अपनी आपत्ति व्यक्त की है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं दीदी का सम्मान करता हूँ, लेकिन मैं उनकी इस धारणा को स्वीकार नहीं कर सकता कि झारखंड सरकार पश्चिम बंगाल में आई बाढ़ के लिए जिम्मेदार है. दोनों सरकारों को लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. हर साल, अरुणाचल और भूटान के पहाड़ों से आने वाला पानी असम में बाढ़ का कारण बनता है. हालांकि, हम अरुणाचल सरकार या रॉयल भूटान सरकार को दोष नहीं देते क्योंकि हम समझते हैं कि पानी की कोई सीमा नहीं होती और यह स्वाभाविक रूप से नीचे की ओर बहता है.”
Read More: KL Rahul और Athiya Shetty ने एक चैरिटी वेंचर का किया ऐलान..कई क्रिकेट दिग्गजों ने दिया साथ