Congress News : कर्नाटक में कांग्रेस सांसद के दक्षिण राज्यों को लेकर अलग भारत की मांग का शोर आज लोकसभा में भी सुनाई दिया.कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के अलग देश की मांग करने के लिए मजबूर होने के बयान पर साफ किया कि,अगर कोई देश को तोड़ने की बात करेगा,तो हम इसे कभी सहन नहीं करेंगे…चाहे वो किसी भी पार्टी का हो.कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,मैं खुद कहूंगा कि,कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक हम एक हैं और एक रहेंगे।
Read more : प्रेमी की शादी में बहन संग पहुंची प्रेमिका का हंगामा,शादी टूटने पर भड़का प्रेमी..
कांग्रेस अध्यक्ष की बात सुनकर मुस्कुराए पीएम मोदी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी चुटकी ली.खड़गे ने कहा कि,बुहमत आपका है,पहले ही 330 सांसद हैं,अब तो 400 पार का नारा लग रहा है.खड़गे की इस बात पर सदन में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुस्कुरा दिए।वहीं कांग्रेस अध्यक्ष के 400 पार वाली बात को सुनकर ही बीजेपी सांसदों ने इस मौके को तुरंत लपकते हुए अपनी-अपनी सीटें थपथपानी शुरू कर दी।
Read more : Thalapathy Vijay ने राजनीति में रखा कदम,जानें क्या है पार्टी का नाम?
कांग्रेस सांसद के बयान पर बवाल
कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने डीके सुरेश के दक्षिण भारत को अलग देश बनाने की मांग के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि,ये संसद के बाहर का प्रकरण है,मंत्री ने जो किया वो हमारे लोसभा के नियम के विरुद्ध है क्योंकि उन्होंने वो विषय उठाया जो संसद के बाहर का है,जिसकी बुनियाद मीडिया रिपोर्ट है….अगर कांग्रेस का कोई सांसद कोई समाचार पत्र पढ़कर जो घटना सदन के बाहर हुई है उस पर बात करे तो स्पीकर हमें नहीं बोलने देंगे तो फिर मंत्री के साथ ऐसा क्यों नहीं किया गया?
Read more : यहां जानें क्या होता है Cervical Cancer? और इसके लक्षण..
संसदीय कार्य मंत्री ने की माफी मांगने की मांग
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्रलाद जोशी ने कांग्रेस सांसद के बयान पर कहा कि,कल कांग्रेस के सदस्य और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के भाई डीके सुरेश ने बजट पर बात करते हुए देश के विभाजन की बात की है.उन्होंने कहा कि,कांग्रेस नेता ने संविधान का अपमान किया है,देश के विभाजन की कांग्रेस की परंपरा बरकरार है.कांग्रेस को इस पर स्पष्टीकरण देकर देश से माफी मांगनी चाहिए।केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि,कांग्रेस को डीके सुरेश पर कार्रवाई करनी चाहिए अगर वे कार्रवाई नहीं करेंगे तो देश मान लेगा कि,आप भी देश को टुकड़े-टुकड़े करने में शामिल हैं…मैं सोनिया गांधी से माफी मांगने और कार्रवाई की मांग करता हूं.इस मामले को एथिक्स कमेटी को भेजना चाहिए।