Mallikarjun Kharge: 18वीं लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज मतदान मतदान हो रहा है. देश के 11 राज्यों के लिए 93 सीटों पर सुबह से ही वोटिंग हो रही है. तीसरे चरण का मतदान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसमें 10 केंद्रीय मंत्रियों सहित 4 पूर्व सीएम की साख दांव पर लगी हुई है. तीसरे चरण के मतदान में कुल 1331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’गठबंधन के सहयोगी नेताओं को पत्र लिखकर चुनाव आयोग के रवैये और मतदान के आंकड़े जारी करने में देरी पर सवाल उठाए है.
Read More: SC में ASG राजू ने पेश की दलीलें,केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की हुई सिफारिश
खरगे ने विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र
बताते चले कि, खरगे ने अपने पत्र में ‘इंडिया’ के नेताओं से आग्रह किया कि वे ऐसी विसंगतियों के खिलाफ आवाज उठाएं और ‘हमारा एकमात्र उद्देश्य एक जीवंत लोकतंत्र की संस्कृति और संविधान की रक्षा करना है’.उन्होंने पत्र में कहा, ‘हमें भारत के निर्वाचन आयोग की स्वतंत्रता सुनिश्चित करनी चाहिए और इसे जवाबदेह बनाना चाहिए.’उन्होंने कहा कि, ‘INDIA के तौर पर लोकतंत्र की रक्षा करना और निर्वाचन आयोग की स्वतंत्र कार्यप्रणाली की रक्षा करना हमारा सामूहिक प्रयास होना चाहिए. उपरोक्त सभी तथ्य हमें यह प्रश्न पूछने के लिए मजबूर करते हैं- क्या यह अंतिम परिणामों में गड़बडी करने का प्रयास तो नहीं है?’
खरगे ने भाजपा पर लगाए आरोप
इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि, ‘हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले दो चरणों में मतदान के रुझानों से किस तरह घबराए हुए और निराश दिख रहे हैं. पूरा देश जानता है कि सत्ता के नशे में चूर एक निरंकुश शासन पद पर बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.’उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि हमें सामूहिक रूप से, एकजुट होकर और स्पष्ट रुख के साथ ऐसी विसंगतियों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, क्योंकि हमारा एकमात्र उद्देश्य एक जीवंत लोकतंत्र की संस्कृति और संविधान की रक्षा करना है.’
कई विपक्षी दलों ने उठाए सवाल
आपको बता दे कि, कई विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के आंकड़े जारी करने में देरी को लेकर सवाल उठाए हैं. संसदीय चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है.
Read More: ‘कांग्रेस की मति मारी गई है जो भगवान राम का विरोध कर रही’हरदोई में गरजे CM Yogi