Swati Maliwal Assault Case: अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट करने के आरोप में दिल्ली पुलिस की टीम उन्हें खोजने में लगी हुई है। मुख्यमंत्री आवास पर हुई कथित मारपीट के मामले में स्वाति मालीवाल लिखित शिकायत दर्ज करा दी है। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट और अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं।
मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है। हालांकि, FIR के बाद से केजरीवाल के पीएम विभव का कुछ पता नहीं चला है। घर पर पुलिस टीम पहुंची तो विभव कुमार की पत्नी मिली। उधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी विभव कुमार को तलब किया है। इन सबके बीच स्वाति मालीवाल ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ दी है।
Read more : ‘ना बूढ़ा हुआ हूं,ना संन्यास लिया…अब मैं छुट्टा संड हो गया’ विरोधियों पर बरसे बृजभूषण शरण सिंह
मालीवाल ने दर्ज किए गए बयान में कहा..
- बिभव ने मुझे कम से कम 7 से 8 बार थप्पड़ मारे। मैं चीख रही थी। मैं पूरी तरह से शॉक्ड थी।
- मेरी शर्ट को खींचा, शर्ट के बटन खुल गए। मेरा सिर सेंटर टेबल से टकराया। मैं लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थी।
- मैं बहुत दर्द में थी और मेरी शर्ट ऊपर आ रही थी लेकिन वह फिर भी मुझ पर हमला करता रहा।
- मैं बार-बार कह रही थी कि मेरे पीरियड्स चल रहे हैं और वह मुझे छोड़ दे क्योंकि मैं दर्द में हूँ लेकिन वो मेरे पेट पर लात मारता रहा।
- मैं किसी तरह से छूटने में कामयाब रही। फिर मैं ड्राइंग रूम के सोफे पर बैठ गई और हमले के दौरान जमीन पर गिरा अपना चश्मा उठाया।
Read more : Patna के स्कूल में 3 साल के बच्चे का मिला शव, गुस्साई भीड़ ने स्कूल को जलाया
मामले से जुड़ा एक वीडियो मिला, दिल्ली पुलिस जांच करेगी
सामने आया वीडियो उस वक्त का है जब बिभव से मारपीट के बाद स्वाति सोफे पर बैठ गईं थीं। बिभव बाहर निकले और दिल्ली पुलिस की तरफ से तैनात सिक्योरिटी पर्सनल को अंदर भेजा। बिभव ने स्टाफ से कहा कि स्वाति मालीवाल को बाहर निकाला जाए। वीडियो में दिख रहे लोगों में बिभव नहीं हैं। बल्कि ये सिक्योरिटी स्टाफ हैं। ये लोग स्वाति को बाहर निकलने के लिए कह रहे हैं। तब स्वाति गुस्से में कहती हैं मैंने दिल्ली पुलिस को कॉल किया है। पुलिस आ जाएगी तब जाऊंगी। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि Prime TV नहीं करता है।
Read more : चर्चा का विषय बना Cannes 2024 में ऐश्वर्या राय का लुक,गोल्डन ब्लैक गाउन में बिखेरा जलवा
CCTV फुटेज खंगालेगी दिल्ली पुलिस..
दिल्ली पुलिस हमले के वक्त मौजूद पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों की जांच करने और उनके बयान दर्ज करने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री के घर जा सकती है। पुलिस उस कंपनी से भी मदद लेगी जिसने केजरीवाल के घर पर CCTV लगाए हैं।केजरीवाल के घर के बाहर आठ CCTV कैमरे लगे हैं। घटना से जुड़े सभी CCTV फुटेज की पुलिस जांच करेगी।
Read more : पूर्व जज के खिलाफ ममता बनर्जी पर अभद्र टिप्पणी का आरोप,BJP ने की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग
“अगर CM दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी’
वहीं इस मामला के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- ‘जब हमने सोशल मीडिया पर यह देखा तो हमने स्वत: संज्ञान लिया। मैं सब कुछ करीब से देख रही थी और मैंने उनसे बाहर आकर शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया। मुझे लगता है वह सदमे में थीं, क्योंकि कोई भी यह उम्मीद नहीं कर सकता था कि उन्हें अपने नेता के आवास पर इस तरह से पीटा जाएगा।’
रेखा शर्मा ने आगे कहा- ‘स्वाति एक सांसद हैं जो हमेशा महिलाओं के मुद्दों को उठाती रही हैं। मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ हूं, और आप बाहर आएं और शिकायत करें, बहुत देर तक सोचने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस से हमने कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी वह हमें कल मिल गई है, स्वाति मालीवाल ने कल पुलिस से बात की और पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।विभव ने हमारे नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है, आज मेरी टीम फिर से नोटिस जारी करने गई है। अगर मुख्यमंत्री इसमें दोषी पाए जाएंगे तो पुलिस और हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’