Chandigarh Dibrugarh Express Derailment: उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां चंडीगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh – Dibrugarh Express) के कई डब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में 2 की मौत हो गयी है। जबकि कई अन्य घायल हुए है। यह घटना गोंडा से 30 किलोमीटर की दूरी पर झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुई है। रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना हो गयी है।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने गोंडा में हुए ट्रेन हादसे ( डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ) का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने घायलों के उचित इलाज के भी निर्देश दिए।
Read more :Maharashtra सरकार का बड़ा ऐलान, ‘लाडला भाई योजना’ के तहत युवाओं को हर महीने मिलेगी आर्थिक सहायता
हादसे पर रेलवे का बयान
रेलवे की ओर इस हादसे को लेकर बयान जारी किया गया है। बयान के मुताबिक दोपहर 2 बजकर 37 मिनट पर चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (159904) हादसे का शिकार हो गई। दोपहर दो बजे यह ट्रेन गोंडा से रवाना हुई थी। करीब 27 किमी की दूरी तय करने के बाद झिलाही स्टेशन से 4 किमी आगे यह ट्रेन पटरी से उतर गई। चार से पांच कोच डिरेल हुए हैं।
Read more :Dushyant Chautala ने किया कांग्रेस-BJP पर हमला, कहा- JJP पूरी ताकत से उतरेगी मैदान में”
गोंडा से 30 किलोमीटर की दूरी पर हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि यह हादसा गोंडा शहर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है।ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर चिल्लाने लगे। दुर्घनाग्रस्त डिब्बे में कई यात्री फंसे हुए हैं जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। घटनास्थल पर स्थानीय स्तर पर लोग राहत और बचाव का काम कर रहे हैं। रेस्क्यू टीमों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है। रेलवे की मेडिकल टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
Read more :Owaisi ने कांवड़ यात्रा के संदर्भ में UP पुलिस पर साधा निशाना,’नाम बोर्ड’ आदेश को लेकर भड़के
असम के CM ने जताया दुख
इस हादसे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पर दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के आदेश दिए हैं।
Read more :IAS Puja Khedkar की मुश्किलें बढ़ीं, जिलाधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप,पुणे पुलिस ने जारी किया नोटिस
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
- कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984
- फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966
- मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410
- सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798
- तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959
- डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960