Bihar Train Accident : बिहार के आरा-बक्सर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।जहां नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन पटरी से उतर गई है। ट्रेन के पटरी से उतरते ही बड़ा हादसा हो गया। हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं।यह भयानक हादसा बिहार के आरा-बक्सर के बीच हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रेन की कई बोगी पटरी से उतर गई है एवं पलट गयी है। बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए।ट्रेन नंबर-12506 नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही थी। दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास ट्रेन के कुछ डिब्बे रात 21.35 बजे पटरी से उतर गए। लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
Read more : कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले ने भरी हुंकार, चौके-छक्कों की बारिश,
Read more : गांव तिलछी में मामूली बात को लेकर हुआ खूनी संघर्ष
हादसे के पीछे की वजहों का खुलासा..
सूत्रो के मुताबिक बक्सर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई।वहीं इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायलहादसे में घायल करीब 100 लोगों का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमें से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है। फिलहाल हादसे के पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है।
Read more : आज का राशिफल: 12-october-2023 , aaj-ka-rashifal- 12-10-2023
SDRF की टीम तत्परता से राहत और बचाव कार्य में जुटी
ट्रेन हादसे के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करबताया है कि बिहार SDRF की टीम तत्परता से राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत कंट्रोल रूम में स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ राहत-बचाव कार्य के अलावा रसद जुटाने के साथ-साथ व्यवस्थाओकी निगरानी भी कर रहे हैं।अस्पताल अलर्ट मोड पर है। गाड़ियों के लिए जिले के टोल फ्री कर दिए गए हैं।