Unnao Road Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 22 यात्री घायल हो गए हैं. इसके बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को कानपुर और उन्नाव के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, ट्रक बस को चालक की तरफ से रागड़ते हुए निकल गया. इससे चालक की तरफ बैठे 6 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, ट्रक बरेली नंबर का है और बस उन्नाव से और बस उन्नाव से हरदोई की तरफ जा रही थी. तभी यह हादसा हुआ है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों में चीख पुकार मच गई.
Read More:कर्नाटक के दावणगेरे पहुंचे PM Modi ने विकसित भारत के लिए 24×7 for 2047 का दिया मंत्र…
घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक ट्रक और डग्गामार बस की हुई टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि वहीं, 22 यात्री घायल हो गए हैं. टक्कर इतनी तेज थी की मौके पर हड़कम बच गया और सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
मामले पर जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि जमालदीपुर के पास ट्रक और बस में टक्कर हो गई है जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है, मरने वालों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं और 20 से 22 लोग यात्री गंभीर रूप से घायल है. गंभीर रूप से घायल 9 यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है और ना ही यात्रियों को कानपुर हैलट भेजा गया है. ट्रक ड्राइवर और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.
Read More:“सबसे ज्यादा कॉन्डोम का इस्तेमाल करता है मुसलमान”,PM मोदी के सवाल पर ओवैसी ने दिया जवाब
यूपी के सीएम ने जताया दुख
उन्नाव में हुए सड़क हादसे को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. वहीं, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
Read More:सपा के गढ़ मे पहुंचकर अमित शाह ने अखिलेश यादव पर किया हमला,पूछा- “अखिलेश जी, ये कैसा यादव प्रेम है?”