Haryana Rewari Accident: हरियाणा में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जिसमें कुल 6 लोगों की मौत हो गई है. कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है.मिली जानकारी के मुताबिक एक इनोवा गाड़ी में सवार लोग गाजियाबाद से खाटू श्याम जा रहे थे.इसी दौरान उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई. जिसकी वजह से टायर बदला जा रहा था,इतने में पीछे से एक अन्य गाड़ी ने टक्कर मार दी.
Read more: Sukma: सामूहिक कन्या विवाह में जिले के 220 बेटियों के हाथ हुए पीले
मौके पर पहुंची पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार इनोवा में सवार सभी लोग यूपी के गाजियाबाद से खाटूश्याम जा रहे थे. इसी बीच मसानी के पास इनकी गाड़ी पंक्चर हो गई थी. हादसे की जानकारी मिलते ही आनन-फानन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया.पुलिस के मुताबिक दोनों गाड़ियों में टक्कर के बाद सड़क किनारे खड़े लोग इनकी चपेट में आ गए.
जान गंवाने वालों की हुई पहचान
बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर एक ही सोसाइटी के रहने वाले थे. जिनकी पहचान गाजियाबाद निवासी रोशनी (58), नीलम (54), पूनम जैन (50), शिखा (40) के अलावा, हिमाचल का चालक विजय (40) के रूप में हुई है. रेवाड़ी के गांव खरखड़ा का सुनील (24) भी हादसे में मारा गया है. उधर, घायलों में रेवाड़ी के गांव खरखड़ा का रोहित (24), अजय (35), सोनू (23), रजनी (46) यूपी, मिलन (28) खरखड़ा, बरखा (50) शामिल हैं.
Read More: Oscars 2024 में ‘ओपेनहाइमर’ ने मारी बाजी, देखें विजेताओें की लिस्ट..