Karan Bhushan Singh Gonda Accident: उत्तर प्रदेश में गोंडा के करनैलगंज में बुधवार सुबह भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे व करन भूषण के काफिले से एक्सीडेंट हो गया। दो बच्चों की मौत हो गई, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। तीसरे बच्चे को अस्पताल ले जाया गया है।आपको बता दें कि करण भूषण सिंह इस सीट के मौजूदा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे हैं।
गोंडा जिले के कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी करण भूषण शरण सिंह के काफिले के एक वाहन ने तीन बच्चों को रौंदा दिया, जिसमें 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरे बच्चे को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Read more : ताजमहल के पास हिंदू लड़की की मस्जिद में बलात्कार कर हत्या कर दी गई?,जानें क्या है पूरा मामला?
दो बच्चों की मौत
बताया जा रहा है कि करण भूषण मौके पर नहीं रुके। लेकिन मौके पर फॉर्च्यूनर कार, जिसपर पुलिस स्कॉर्ट लिखा हुआ है वह कब्जे में ले ली गई है। दरअसल जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के करनैलगंज हुजूरपर मार्ग पर बाहुबली सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण का काफिला हुजूरपुर की तरफ जा रहा था। इसी बीच बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास सड़क पार कर रहे तीन बच्चों को करण भूषण के काफिले के एक फॉर्च्यूनर वाहन ने रौंद दिया।
Read more : वाराणसी में बोले ओवैसी,’PM मोदी मुंबई जाकर एक्टिंग करें तो विश्व के सारे अवॉर्ड उन्हें मिलेंगे’
लोग सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग
वहीं इस दौरान इस दौरान करण भूषण का काफिला वहां पर ना ही रुका और ना ही करण भूषण ने खुद उतरकर बच्चों का हाल-चाल जानने की कोशिश की। काफिला बच्चों को रौंदता हुआ चला गया और मौके पर ही दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं परिजनों और स्थानीय लोगों ने तीसरे बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा है और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।लोग सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Read more : इस वजह से दिया गया हर्ष की हत्या को अंजाम, आरोपी चंदन ने किया खुलासा?
काफिले में शामिल सभी मौके से फरार हो गए
कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल थी वो गाड़ी जिससे हादसा हुआ। हादसे की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैली। मौके पर पुलिस के पहुंचने के पहले लोगों की भीड़ जुट गई। दो लोगों की मौत से अक्रोशित भीड़ ने स्थानीय सीएचसी का घेराव किया। हादसे में पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार की पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी के एयरबैग खुल गए। काफिले में शामिल सभी मौके से फरार हो गए हैं। वहीं मौके पर भारी पुलिस पर तैनात कर्नलगंज थानाक्षेत्र के हुजूरपुर में बहराइच रेलवे क्रॉसिंग के पास की ये घटना है।