Uttarakhand Accident News: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा हुआ।जहां एक टिहरी में एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई । जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई , जबकि 10 लोग घायल हो गए।वहीं, दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही बताया जा रहा है। टाटा सुमो में नियमानुसार 10 सवारियां बैठाई जा सकती हैं, लेकिन इसमें चालक समेत 17 लोग बैठे थे। वहीं शवों को खाई से निकालने में पुलिस टीम सहित स्थानीय लोग भी जुटे हुए हैं। घायलों को गजा स्वास्थ केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया।सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Read more : ट्रिपल मर्डर से दहला Bijnor,पति ने की पत्नी सहित दो मासूम बच्चों की हत्या
4 सवारियों की मौत, 13 लोग घायल
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, टाटा सूमो संख्या यूके 07 टीए-0530 रविवार गजा से चंबा के लिए निकली थी। गजा-डांडाचली मोटर मार्ग पर सुबह 9.30 बजे के करीब दुवाकोटी के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सीधे 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। यात्रियों के अनुसार, चालक वाहन काफी तेज चला रहा था। दुवाकोटी के पास अचानक चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर आस-पास के लोग, पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। उन्होंने घायलों को 108 सेवा और निजी वाहनों से गजा अस्पताल पहुंचाया।
Read more : मोदी की गारंटी पर यूपी को यकीन,भारत को भरोसाः सीएम योगी
इन्होंने तोड़ा दम
वहीं इस घटना के बारें में गजा के तहसीलदार विनोद प्रसाद तिवारी ने बताया कि-” इस दुर्घटना में धर्मवीर असवाल (46) पुत्र कर्म सिंह निवासी ग्राम कठूड, रीतिका (20) निवासी ग्राम अमसारीगांव पुत्री दीपा सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि घायल जगवीर सिंह (42) पुत्र रतन सिंह निवासी थंयूल ने नरेंद्रनगर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान गौतम (20) पुत्र सुभाष चंद्र खंडूरी निवासी ग्राम गजोली भटवाड़ी उत्तरकाशी की भी मौत हो गई है।”