Deoria: यूपी के देवरिया जिले में आज एक बड़ा हादसा हो गया. सुबह करीब 6 बजे गैस सिलेंडर फटने से महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई. धमाका इतना ज्यादा तेज था कि घर के कमरे की छत और दीवरें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक महिला और बच्चे पूरी तरह से जल चुके थे. मृतकों की पहचान 11 वर्षीय आंचल, 12 वर्षीय कुंदन, 11 महीने की मासूम तृप्ति और 40 वर्षीय आरती गुप्ता के रूप में हुई है.
read more: Indian Navy ने समुद्री लुटेरों के हमले का दिया जवाब,ईरानी जहाज को डकैतों के चंगुल से छुड़ाया
महिला और तीन बच्चों की मौत
दरअसल, आज सुबह महिला अपने पति के लिए चाय बनाने गई थी. उसी समय अचानक से गैस सिलेंडर फट गया. महिला का पति कमरे के बाहर था, जिसकी वजह से बच गया. ये पूरी घटना देवरिया के भलुअनी थाना क्षेत्र स्थित डुमरी गांव की है. जहां पर आज सुबह एक घर में गैस सिलेंडर फटने से महिला और तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि डुमरी गांव स्थित एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
पुलिस मामले की जांच कर रही
आपको बता दे कि सभी की कमरे में ही जलकर मृत्यु हो गई. उन्हें बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. घटना के बाद से गांव में अधिकारियों, नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. पत्नी और तीन बच्चों के एक झटके में मौत से शिवशंकर बेसुध हो गया है.शुरुआती जांच में पता चला कि महिला गैस पर कुछ काम कर रही थीं. इसी दौरान सिलेंडर ने आग पकड़ ली और विस्फोट हो गया, जिससे आग पूरे घर में फैल गई. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जिसने सैंपल लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
read more: इधर मुख्तार की मौत,उधर मन्ना सिंह के परिवार ने बहाए खुशी के आंसू,14 साल बाद चढ़ाई तस्वीर पर माला