Jammu-Kashmir Accident: देश में लगातार हो रहे सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे है. खबर जम्मू-कश्मीर से सामने आई है,जहां पर यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में फिलहाल 10 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है. हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है. हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर राहत एवं बचाव दल के लोग पहुंचे और रेस्क्यू करने में जुट गए. बताया जा रहा है कि 25 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. सभी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Read More: डूंगरपुर केस में Azam Khan को 10 साल की सजा,14 लाख का लगा जुर्माना
स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा
आपको बता दे कि बस के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन आनन-फानन मौके पर पहुंच गया. इसके बाद तुरंत ही बचाव कार्य में जुट गए. मिुली जानकारी के अनुसार, जम्मू-पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग (144ए) पर अखनूर के टूंगी मोड़ क्षेत्र में एक यात्री बस गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. इस भीषण बस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गए हैं. मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है. घायलों को अखनूर उपजिला अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
लगभग 60 से अधिक यात्री सवार थे
फिलहाल हादसे की मिली जानकारी के अनुसार,जो बस खाई में गिरी उसका नंबर यूपी का था. यह बस जम्मू से शिवखोड़ी के लिए जा रही था. इस दौरान अखनूर के टूंगी मोड़ में गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 60 से अधिक यात्री सवार थे. मौके पर एसडीएम अखनूर लेखराज, एसडीपीओ अखनूर मोहन शर्मा, थाना प्रभारी अखनूर तारिक अहमद पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य चला रहे हैं.
Read More: Heat Wave से जल्द मिलेगी राहत,केरल में समय से पहले Monsoon ने दी दस्तक
नवंबर में भी हुआ था ऐसा हादसा
आपको बता दे कि जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यात्रियों से भरी बस अचानक गहरी खाई में गिर गई थी और फिर कोहराम मच गया. जम्मू किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक बस चिनाब नदी की गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं. बताया जा रहा है कि बस में 50 लोग सवार थे. फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है.
Read More: Virat Kohli का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में Babar Azam,आज कर सकते है बड़ा धमाका..