Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान राहुल गांधी के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा बोलने के लिए खड़ी हुईं। दरअसल केंद्र की एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले संसद सत्र का आज छठा दिन है। लोकसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच आज कई मुद्दों पर तीखी बहस हुई है, जिससे सत्र काफी हंगामेदार रहा। विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। वहीं सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने भाषण की शुरुआत ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की।
इस दौरान पीएम मोदी सदन से जाने लगे। इसी बीच महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी से कहा कि डरिए मत सर। आप मेरे क्षेत्र में दो बार रैली करने आए. अब आप जा रहे हैं। सुन लीजिए डरिए मत। महुआ मोइत्रा ने कहा कि लास्ट टाइम हमें बोलने नहीं दिया गया था।एक हमें बैठाने के चक्कर में जनता ने आपके 63 सांसदों को बैठा दिया।
Read more :सदन में BJP पर खूब जमकर बरसे Rahul Gandhi,गुजरात में BJP को हराने का दिया चैलेंज
“बीजेपी के 63 सांसदों को स्थायी रूप से बैठा दिया”
टीएमसी सांसद महुआ ने आगे कहा कि “पिछली बार जब मैं यहां (संसद) खड़ी थी तो मुझे बोलने नहीं दिया गया, लेकिन सत्ताधारी दल ने एक सांसद की आवाज दबाने की बहुत भारी कीमत चुकाई है। मुझे बैठाने के चक्कर में जनता ने आपके 63 सांसदों को स्थायी रूप से बैठा दिया।”उन्होंने कहा कि “एक सांसद की आवाज दबाने के लिए सत्ताधारी दल भाजपा ने इसकी भारी कीमत चुकाई है। देश की जनता ने बीजेपी को 303 से 240 सीटों पर ला दिया।”
राहुल का स्पीकर से सवाल
इस बीच राहुल गांधी ने माइक का कंट्रोल किसके हाथ में है उसको लेकर कहा कि आसान पर इस तरह का आरोप न लगाएं। आसन पर सभी दल के लोग बैठते हैं। एक व्यवस्था होती है जिसका आग्रह है बोलने का उसका माइकल खोला जाता है। पुराने और नए सदन की यह व्यवस्था रही है।
Read more :Apple लेकर आ रहा है नया कैमरा अपग्रेड, अब Air Pods में भी शामिल होगा कैमरा
राहुल गांधी का BJP पर बड़ा आरोप
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हिंसा और नफरत फैला रही है तथा पिछले 10 वर्षों से संविधान और भारत की अवधारणा पर सुनियोजित ढंग से हमला किया जा रहा है।उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया कि विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है
उन्होंने कहा, “देश ने मिलकर संविधान की रक्षा की है. अच्छा लग रहा है कि भाजपा के लोग अब संविधान संविधान बोल रहे हैं। “मुझ पर हमला किया गया. सरकार, प्रधानमंत्री के आदेश पर मेरे खिलाफ 20 से अधिक मामले दर्ज किए गए, दो साल की सजा दी गई… मुझसे 55 घंटे तक पूछताछ की गई.” कांग्रेस नेता ने कहा, “मैं भाजपा और आरएसएस को बताना चाहता हूं कि हमने किन विचारों का उपयोग भारत की अवधारणा की रक्षा करने के लिए किया है.” उन्होंने सदन में भगवान शंकर का चित्र दिखाया और कहा कि शिवजी कहते हैं कि “डरो मत, डराओ मत.”