Mahoba News: महोबा में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक पटाखा कच्चे मकान के अंदर गिर जाने से दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इस विवाद ने कुछ ही देर में मारपीट का रूप ले लिया, जिसके बाद बाल्टी और पथराव होने लगे। मामले को बिगड़ता देख हिंदू संगठन के कार्यकर्ता कोतवाली में इकट्ठा हुए और नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया।
Read more: Jammu and Kashmir: आतंकियों के खिलाफ सेना का बड़ा ऑपरेशन, बारामूला में 5 आतंकी ढेर
पटाखे से बढ़ा विवाद, दोनों समुदाय आमने-सामने
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कसौराटोरी मोहल्ले की है। बताया जा रहा है कि गणेश विसर्जन के लिए डीजे पर धुन बजाते हुए दो मूर्तियां जा रही थीं। इसी दौरान एक जलता हुआ पटाखा एक कच्चे मकान के अंदर गिर गया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। पहले तो दोनों पक्षों के बीच बहस हुई, लेकिन जल्द ही यह विवाद मारपीट में बदल गया। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने डीजे पर डांस कर रहे भक्तों पर पानी डाल दिया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। इसके बाद कथित तौर पर विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने बाल्टियों से हमला कर पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद विसर्जन यात्रा के दौरान हिंसक झड़प में बदल गया।
हिंदू संगठनों ने की कोतवाली में नारेबाजी
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करने की कोशिश की। लेकिन घटना से नाराज़ हिंदू संगठन के लोग और विसर्जन यात्रा में शामिल लोग कोतवाली पहुंच गए और वहां जमकर नारेबाजी की। प्रत्यक्षदर्शी अंशु साहू ने बताया कि हर साल गणेश विसर्जन यात्रा निकलती है, लेकिन इस बार बेवजह विवाद खड़ा किया गया। उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज शिवहरे ने घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस घटना से हिंदू संगठनों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि गणेश विसर्जन के दौरान भक्तों पर हुए हमले के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
Read more:क्या तबाह हो जाएगी धरती?आज रात पृथ्वी के पास से गुजरेगा विशाल Asteroid, नासा ने किया अलर्ट
जानबूझकर लगाए विवादित नारे
वहीं, इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष का कहना है कि गणेश विसर्जन के दौरान डीजे पर आपत्तिजनक गाने बजाए जा रहे थे और जानबूझकर विवादित नारे लगाए जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी महिला अकीला ने बताया कि इस दौरान यात्रा से एक जलता हुआ पटाखा उनके कच्चे मकान में गिरा, जिससे वहां पड़ी पॉलिथीन में आग लग गई। आग बुझाने के लिए जब उन्होंने पानी डाला और पटाखा फोड़ने से मना किया, तो कुछ लोग झगड़ा करने पर उतारू हो गए। उनका आरोप है कि जब भीड़ जबरदस्ती घरों की तरफ आने लगी तो उन्हें धक्का-मुक्की और बाल्टी फेंककर रोकना पड़ा। इसी बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया और विसर्जन यात्रा को आगे बढ़वाया।
पुलिस ने किया मामला शांत
विवाद की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया और हालात पर काबू पाया। हालांकि, इस दौरान विसर्जन यात्रा में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मौके पर और कोतवाली के बाहर आपत्तिजनक नारेबाजी की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया है और शहर के अन्य प्रमुख चौराहों पर भी सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान पटाखा फोड़ते समय एक जलता हुआ पटाखा दूसरे पक्ष के घर में गिर गया था, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत किया और विसर्जन यात्रा को सुरक्षित रूप से पूरा कराया।