Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली में एक बार फिर सियासी संग्राम देखने को मिल रहा है. महिला सम्मान समृद्धि को लेकर आप और भाजपा आमने सामने हैं.एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने सड़क पर मोर्चा खोल भाजपा को घेरने को कोशिश की. फ्रीबीज, फ्रीबीज, फ्रीबीज इस कल्चर ने ना जाने कितने राज्यों को कर्जे के दंश में धकेल दिया है. पंजाब से लेकर हरिय़ाणा, कश्मीर से लेकर तमिलनाडु हर राज्य कही ना कही फ्रीबीज के मकड़जाल में फंसता चला जा रहा है.असल मुद्दों से ध्यान भटकाकर जनता के लिए सेंटा बनकर नेता उनके वोट अपने पाले में करना चाह रहे हैं.इसको लेकर कई बार पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान भी देखने को मिलता है.
Read More: Bihar Poster War: ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ छिड़ी पोस्टर वॉर, एक बार फिर में सुर्खियों में CM नीतीश
BJP और AAP के बीच घमासान

अब दिल्ली में भी फ्री की रेवड़ी को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं.दरअसल सत्ताईस साल बाद सत्ता पर काबिज हुई बीजेपी के नेताओं ने हर चुनावी मंच से ये खुला ऐलान किया था कि 8 तारीख से ही हर महिला के खाते में 2500 रुपये आने लगेंगे लेकिन नतीजों के बाद से इस मुद्दे पर भाजपा का कोई भी नेता खुलकर नहीं बोल रहा है.अब इसको लेकर आम आदमी पार्टी सड़क पर भी उतर आई है.
चुनावी वादों में शर्तों का तड़का

दिल्ली में सत्ता में आने से पहले ही बीजेपी के कई नेताओं ने ये दावे किए थे कि वो महिला के सम्मान में दी जाने वाले राशि के लिए तत्तपर रहेंगे. मालूम हो कि पिछले कई बार से महिलाओं ने चुनावी प्रक्रिया में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था बस यही कारण है कि चुनाव से पहले भाजपा ने ये दांव खेला था.चुनाव से पहले बीजेपी ने इस योजना के लिए कोई शर्त नहीं रखी थी लेकिन चुनाव के नतीजों के बाद से ही बीजेपी ने कई शर्तों को लागू कर दिया.
महिला समृद्धि योजना (शर्तों के साथ)
- दिल्ली की महिला होनी जरूरी
- 3 लाख से ज्यादा आय न हो
- परिवार इनकम टैक्स नहीं भरता हो
- महिला की आयु 18 से 60 साल हो
- महिला सरकारी पद पर ना हो
- महिला सरकारी लाभ ना लेती हो
- ई-रजिस्ट्रेशन होना जरूरी
- लाभार्थियों के पास वोटर कार्ड, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड हो
आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा

अब एक बार फिर महिला के सम्मान के लिए आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. आज सड़क पर एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने भाजपा का विरोध किया.अब देखना ये होगा आने वाले दिनों में और कौन मुद्दों पर आम आदमी पार्टी भाजपा को घेरेगी
Read More:Samsung Galaxy S25 Edge जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, अनुमानित कीमत 1,10,000 रुपये