Bihar Poster War: बिहार की राजनीति इन दिनों सुर्खियों में है. नायक नहीं खलनायक हूं मैं……इन दिनों बिहार की राजनीति में कोई नायक तो कोई खलनायक बना हुआ है.बिहार के विधानसभा चुनावों में कुछ महीने ही बाकी हैं, लेकिन उसके पहले राज्य की राजनीति में जबरदस्त पोस्टर वॉर छिड़ा है.
Read More: National Anthem के दौरान हंसते नजर आए CM Nitish… Tejashwi Yadav ने की केस दर्ज करने की मांग
सीएम नीतीश कुमार का वीडियो वायरल

बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अभी लगभग 6 महीने का समय बचा हुआ है। चुनाव 2025 के ही अक्टूबर और नवंबर महीने के बीच में होगा। लेकिन राज्य चुनावी राजनीतिक माहौल में रंगा जा चुका है। सभी दल इसको लेकर जोर लगाए हुए है। वहीं पिछले दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे राष्ट्रगान के दौरान बातचीत करते नजर आए थे।जिसके बाद से नीतीश कुमार के इस वीडियो को लेकर विपक्ष हमलावर है।
सीएम नीतीश जेडीयू के निशाने पर
नीतीश कुमार निशाने पर आ गए है.दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं की ओर से पोस्टर वार जारी है. राजधानी पटना में पोस्टर लगाकर एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरजेडी ने टारगेट किया है. पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी के आवास के सामने एक नया पोस्टर लगा है जिसके जरिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है. लिखा गया है, ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’.
पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार पर साधा निशाना
पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार पर महिलाओं का अपमान करने और महात्मा गांधी एवं राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया गया है. पोस्टर आरजेडी नेता और जहानाबाद के मखुदमपुर से पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली की ओर लगवाया गया है. पोस्टर पर नीतीश कुमार की कार्टून वाली तस्वीर बनी है. ऊपर में बीजेपी के बड़बोले विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल और जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल की भी तस्वीर लगी है.
पोस्टर पर क्या लिखा ?

पोस्टर पर लिखा गया है, “हां मैंने किया है महिलाओं का अपमान, गांधी जी का किया है अपमान, अब हो गया है राष्ट्रगान का अपमान, जी हां मैं हूं खलनायक”. बता दें कि पोस्टर वार आरजेडी की ओर से कोई पहली बार नहीं किया गया है. बिहार में चुनाव है तो विपक्षी दल के नेताओं की ओर से लगातार अलग-अलग पोस्टर लगाए जा रहे हैं…
अभी हाल ही में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर एक पोस्टर लगाया गया था. ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की जांच और पूछताछ को लेकर लालू के संदर्भ में लिखा गया था, “ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है.”
आरजेडी की ओर से भी लगाया गया पोस्टर

आपको बता दे कि, इससे पहले बीते शुक्रवार को भी पटना में आरजेडी की ओर से एक पोस्टर लगाया गया था. यह पोस्टर बढ़ते अपराध को लेकर था. पोस्टर में लिखा गया था, “धृतराष्ट्र की सरकार है कुर्सी कुमार”. बिहार में अपराधियों की बहार है क्योंकि 18 साल से सत्ता में एनडीए की सरकार है”…फिलहाल चुनाव से पहले बिहार की राजनीति काफी गर्माई हुई है.हालांकि देखने वाली बात होगी की आखिर बिहार में चल रहे इस पोस्टर वॉर पर आखिर कब फुल स्टॉप लगेगा.